Advertisement

UP Election: सपा ने 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की, आजमगढ़ से 'अखिलेश यादव' को उतारा

UP Election: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी. लिहाजा सपा ने चुनावी मैदान में अपने 24 और कैंडिडेट को टिकट दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • प्रतापगढ़ से सौरभ सिंह और RK वर्मा को टिकट
  • बलिया नगर से नारद राय को मैदान में उतारा

UP Election: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियां राजनीतिक समीकरण बिठाने में लगी हुई हैं. लिहाजा समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एक और लिस्ट जारी कर दी. इस दौरान पार्टी ने 24 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से सौरभ सिंह, RK वर्मा को टिकट दिया है. जबकि पार्टी ने गोरखपुर शहर से सभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है. बता दें कि पार्टी ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव नाम के दूसरे कैंडिडेट को टिकट दिया है.

Advertisement

 

विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने पडरौना से विक्रमा यादव, देवरिया की रुद्रपुर सीट से प्रदीप यादव, आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा से एचएन पटेल और मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव, मऊ की मोहम्मदाबाद गोहाना से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, जैनपुर की मडियाहूं से सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल, मिर्जापुर छानवे से क्रीती कोल को पार्टी ने टिकट दिया है.

सपा ने योगी के खिलाफ सभावती को मैदान में उतारा


गोरखपुर शहर से समाजवादी पार्टी ने सभावती शुक्ला को टिकट दिया है. बता दें कि इसी सीट से भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को टिकट दी है. ऐसे में सीट पर चुनावी जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. हालांकि यहां की जनता किस के सिर पर जीत का सेहरा बांधती है, ये तो 10 मार्च को ही पता चल सकेगा.
 

Advertisement

फाफामउ सीट से अंसार अहमद को टिकट

सपा की ओर से जारी की गई 24 कैंडिडेट की लिस्ट में प्रयागराज की फाफामउ सीट से अंसार अहमद, गोंडा की मेहनौन सीट से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा सीट से संजय कुमार, बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से त्रियंबक पाठक, संतकबीरनगर की मेंहदावल सीट से जयराम पांडेय, खलीलाबाद सीट से अब्दुल कलाम, महराजगंज की नौतवना सीट से कौशलसिंह, सिंसवा से सुशीला टेबरीवाल और पनियरा से कृष्णभान को टिकट मिला है.

सपा मुखिया अखिलेश ने तीसरी बार जताया भरोसा


समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रहे अखिलेश यादव इस बार मुबारकरपुर से मैदान में हैं. बता दें कि सपा के टिकट पर ही अखिलेश यादव 2012 और 2017 का विधानसभा चुनाव लड़े थे. दोनों बार अखिलेश यादव को BSP के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने महज कुछ वोटों से शिकस्त दी थी. हाल में ही गुड्डू जमाली भी सपा में आ गए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ता अखिलेश यादव पर तीसरी बार भरोसा जताया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement