Advertisement

UP Election: लखनऊ के लोहिया पार्क में रंग रोगन, आरएलडी दफ्तर में भी हलचल... क्या है इशारा?

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 6 चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान अभी बाकी है. लेकिन सपा के गठबंधन वाले राष्ट्रीय लोकदल ने अपने कार्यालय को रंग रोगन कर मरम्मत का काम चालू कर दिया है. ऐसे में इसे सपा गठबंधन की सरकार आने की आहट की तरह माना जा रहा है.

SP RLD SP RLD
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST
  • RLD कार्यालय में लाई जा रही नई कुर्सियां
  • शुरू हुई मुलायम के बनवाए पार्क की सजावट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राम मनोहर लोहिया पार्क और सपा के गठबंधन वाले राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय का रंग रोगन शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने की आहट की वजह से मुलायम सिंह यादव द्वारा बनवाए गए लोहिया पार्क में मेंटेनेंस का काम चालू कर दिया गया है. जबकि राष्ट्रीय लोकदल ने जीत के बाद आने वाले अपने विधायकों का स्वागत करने के लिए पूरे कार्यालय को रंग रोगन कर मरम्मत का काम चालू कर दिया है. हालांकि प्रदेश में अभी सातवें चरण का चुनाव (7 मार्च) होना बाकी है.

Advertisement

पार्क में लाइट बदलने सहित साफ सफाई का काम चालू हो गया है. आज तक ने इस दौरान तस्वीरों में पाया कि पार्क की नई लाइट और खंभों को पेंट किया जा रहा है. हालांकि अभी रिजल्ट आने से पहले ही समाजवादी पार्टी से जुड़े पार्क का काम शुरू होने से  माना जा रहा है.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी कार्य देखने पहुंचे और बताया कि सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी की सरकार आने की जानकारी हुई तो इस पार्क का जायजा लेने आ गए. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है. इसकी वजह से ही ये रंग रोगन शुरू किया गया है।

इधर, राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय में नई कुर्सियों सहित नई खिड़कियां और पूरे कार्यालय को सजाया जाने लगा है. राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर इमरान मसूद के मुताबिक अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन की सरकार आने जा रही और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. यही वजह है कि आरएलडी अपने विधायकों का स्वागत करने के लिए अपने कार्यालय को मेंटेन करा रही है. इस बार जनता ने सरकार को हटाने के लिए पूरा मूड बना लिया है और हम लोगों को इसका एहसास हो गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement