Advertisement

स्वामी प्रसाद की बेटी और BJP सांसद संघमित्रा मौर्य का दावा- पिता ने ज्वाइन नहीं की है सपा

जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बेटे और कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं के लिए बीजेपी का टिकट चाहते थे जिस पर बात नहीं बनने से उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी.

संघमित्रा मौर्य संघमित्रा मौर्य
अंकुर चतुर्वेदी
  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का दावा, पिता ने ज्वाइन नहीं की है सपा
  • बीजेपी छोड़ने के बाद अखिलेश के साथ वायरल हुई है स्वामी प्रसाद की तस्वीर

यूपी के कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद छोड़ने और बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरें सामने आने लगी. इसको लेकर अखिलेश यादव संग उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

हालांकि अब उनकी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि उनके पिता ने सपा ज्वाइन नहीं की है. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता ने इस्तीफा जरूर दिया है लेकिन अभी समाजवादी या अन्य किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य नेताओं के सोशल प्लेटफॉर्म पर अखिलेश यादव के साथ उनकी तस्वीर वायरल क्यों हो रही है.

इस पर जवाब देते हुए संघमित्रा मौर्य ने कहा कि 2016 में भी जब उनके पिता ने बसपा छोड़ी थी तब सबसे पहले शिवपाल यादव ने इसी तरह अपने साथ उनका फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया किया था. 

बदायूं लोकसभा से बीजेपी की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य का कहना है कि उनके पिता ने आज मीडिया से भी स्पष्ट कहा है कि वह 2 दिन बाद अपनी रणनीति तय करेंगे और उसका खुलासा करेंगे.

बता दें कि बदायूं की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य अभी अस्वस्थ हैं और लखनऊ स्थित अपने आवास पर आराम कर रही हैं. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर बीजेपी एमएलए रोशन लाल राजभवन पहुंचे. बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने ऐलान किया कि चुनाव लड़ने वाले साथियों का नाम दो दिन में जारी करूंगा.

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बांदा के तिंदवारी सीट से बीजेपी के विधायक बृजेश प्रजापति ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पांच सालों तक सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत करते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement