Advertisement

टिकट कटने पर Swati Singh का आया रिएक्शन, बोलीं- आजीवन BJP में ही रहूंगी, पति को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं

स्वाति सिंह (Swati singh) का लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी ने टिकट काट दिया था. चर्चा थी कि अब स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं. इसपर अब स्वाति सिंह का बयान आया है.

स्वाति सिंह ने कहा कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी (फाइल फोटो) स्वाति सिंह ने कहा कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं
  • बीजेपी ने राजेश्वर सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है

स्वाति सिंह (Swati singh) ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी को नहीं छोड़ रही हैं. लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कटने के बाद स्वाति सिंह का यह पहला रिएक्शन है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मेरे रोम रोम में भारतीय जनता पार्टी है, मैं यहीं हूं, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी. बता दें कि उनके समाजवादी पार्टी (सपा) में जाने की चर्चा थी.

Advertisement

स्वाति सिंह ने पति दयाशंकर सिंह से चल रहे कथित विवाद और टिकट को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर कहा कि पति के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. वह बोलीं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं. यह वह पार्टी है जो कभी गलत निर्णय नहीं देती. मैं बीजेपी परिवार का हिस्सा हूं और रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैंने 17 साल की उम्र में विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया था और मेरे रोम-रोम में भारतीय जनता पार्टी है. मैं यहीं हूं यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी. स्वाति सिंह ने यह भी कहा कि राजनीति में पीएम मोदी उनकी प्रेरणा हैं.

 स्वाति सिंह टिकट कटने पर क्या बोलीं

स्वाति ने कहा कि मुझसे जब भी पूछा गया कि सरोजनी नगर से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा? तो मैंने हमेशा कहा कि यहां से कमल का फूल लड़ेगा. वह बोलीं कि शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय (टिकट नहीं देने का फैसला) लिया है तो जरूर उन्होंने मेरे लिए कुछ बेहतर सोचा होगा.

Advertisement

बता दें कि स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर से बीजेपी से टिकट मांग रही थीं. इसी सीट से उनके पति दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे. बीजेपी ने झगड़ा खत्म करने के लिए ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है.

यह भी पढ़ें - UP Election: 'मैं बागी हूं, गद्दार नहीं', सपा ने सहजनवा सीट से टिकट नहीं दिया तो रो पड़े मनोज यादव, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं और सपा उनको लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन सपा ने इस सस्पेंस को खत्म करते हुए सरोजनी नगर सीट से अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बना दिया है.

दयाशंकर सिंह ने क्या कहा था?

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर चल रहे विवाद को कल सुलझा लिया था. टिकट के लिए पति दयाशंकर सिंह और पत्नी स्वाति सिंह के सामने आने के बाद भाजपा ने तीसरे व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया था. इसमें बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बना दिया था.

Advertisement

टिकट नहीं मिलने पर जब आजतक ने दयाशंकर से सवाल किया था तो वह खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि वे राजेश्वर सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजेश्वर सिंह भी बलिया से हैं और वह भी वहीं से आते हैं. इसलिए दोनों के बीच पारिवारिक संबंध भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement