
यूपी में बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में सपा की विजय रथ यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में बुधवार को मंच से गुलाबी गैंग कमांडर फरीदा बेगम ने मीडिया के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया. जिससे हंगामा खड़ा हो गया. अशोभनीय भाषा के बाद कार्यक्रम कवरेज के लिए बैठे मीडियाकर्मीयों ने कार्यक्रम के बहिष्कार की बात कह, वहां से जाने लगे. इस दौरान सपा नेताओं ने मामला संभाला और गुलाबी गैंग कमांडर से मंच से माफी मांगने की बात कही. लेकिन गुलाबी गैंग कमांडर ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और मंच से उतर गयी.
गुमाबी गैंग के मंच से उतरते ही ही सैकड़ो की तादाद में आयी गुलाबी गैंग की महिला सदस्य भी कार्यक्रम स्थल से चलीं गई. जिससे कार्यक्रम आयोजकों में हड़कंप मच गया. जब यह सारा हंगामा हुआ तब तक अखिलेश यादव जन सभा स्थल में नहीं पहुंचे थे.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक महोबा में पुलिस लाइन के समीप स्थित मैदान में सपा की एक जनसभा चल रही थी. जहां गुलाबी गैंग कमांडर फरीदा बेगम समेत सैकड़ों महिला सदस्य कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस दौरान गुलाबी गैंग की जनसभा में मौजूदगी को लेकर एक पत्रकार ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालते हुये लिख दिया कि गुलाबी गैंग की महिलाओं को भाड़े में बुलाया गया है और मोटी डील हुई है. इस पोस्ट को पढ़ते ही गुलाबी गैंग कमांडर फरीदा बेगम का पारा चढ़ गया और उन्होंने मंच से ही पूरी मीडिया को बिकाऊ कहते हुये आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते कहा कि गुलाबी गैंग बिकाऊ नहीं है और ना ही कोई उसे खरीद सकता है.
इतना सुनते ही वहां मौजूद पत्रकारों ने हंगामा करते हुये अखिलेश यादव की जनसभा का बहिष्कार कर दिया. तब आयोजकों ने किसी तरह मीडिया कर्मियों को इस शर्त पर मनाया कि गुलाबी गैंग कमांडर मंच से माफी मांग लेंगी. जब मीडिया कर्मी वापस लौट आये तो गुलाबी गैंग कमांडर ने माफी मांगने से मना कर दिया और मंच से उतर गईं. अपनी कमांडर को मंच से उतरता देख कर उनके साथ आयी गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाएं भी जनसभा का बहिष्कार करके वापस चली गईं.
अखिलेश यादव से प्रभावित हो कर जनसभा में पहुंची गुलाबी गैंग
इस मामले में गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने बताया कि वो तो अखिलेश यादव से प्रभावित हो कर उनकी जनसभा में गई थीं लेकिन किसी मीडिया पर्सन ने उनको बिकाऊ बता कर पोस्ट डाल दी. जिससे नाराज हो कर उन्होंने भी मीडिया कर्मियों को भी वही बोल दिया. उन्होंने आगे कहा कि बुन्देलखण्ड के इस गुलाबी गैंग में पिछले तमाम सालों से लगातार महिलाओं के उत्पीड़न, अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुये तमाम आंदोलन किये है जिससे देश और दुनिया मे गुलाबी गैंग का नाम हुआ है. इस दौरान कभी भी उनके ऊपर और गुलाबी गैंग के ऊपर कोई भी आरोप नहीं लगा है पर अखिलेश के आयोजन में उनके खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पड़ी से वो बहुत आहत हैं और कानूनी कार्रवाई करेंगी.
(इनपुट: नाहिद अंसारी)