Advertisement

गाजीपुर से बसपा ने माधवेन्द्र राय को बनाया अपना प्रत्याशी, क्या हैं मायने?

गाजीपुर के बहुचर्चित मोहम्मदाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी ने माधवेंद्र राय को अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित करते हुए साफ कर दिया है कि वो स्थानीय मोहम्दाबाद के अपने ही बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी के बड़े भाई, जो बीएसपी छोड़ सपा का दामन थाम चुके हैं को कोई रियायत देने के मूड में नहीं है.

गाज़ीपुर से BSP ने माधवेन्द्र राय को बनाया अपना प्रत्याशी गाज़ीपुर से BSP ने माधवेन्द्र राय को बनाया अपना प्रत्याशी
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • गाज़ीपुर से BSP ने माधवेन्द्र राय को बनाया अपना प्रत्याशी
  • बीजेपी पर निशाना, सपा को दिखाया आईना

गाजीपुर के बहुचर्चित मोहम्मदाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी ने माधवेंद्र राय को अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित करते हुए साफ कर दिया है कि वो स्थानीय मोहम्मदाबाद के अपने ही बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी के बड़े भाई, जो बीएसपी छोड़ सपा का दामन थाम चुके हैं को कोई रियायत देने के मूड में नहीं है और बहुजन समाज पार्टी अकेले दम पर ही आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी, हालांकि इस पूरे कार्यक्रम में स्थानीय सांसद अफजाल अंसारी भी मंच पर नहीं दिखे और न ही मंच से किसी ने उनका ज़िक्र ही किया, जबकि मोहम्मदाबाद में अंसरियों का गढ़ है.

Advertisement

माधवेन्द्र राय को प्रत्याशी बनाने के मायने?

गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद शहीद पार्क में कल मंगलवार को आयोजित कैडर कैंप समारोह में मुख्य अतिथि. डॉ. अशोक सिद्धार्थ ने मंच से भारतीय जनता पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं को निशाने पर रखा, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी करोना काल में ठीक ढंग से काम नहीं कर पाई और ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों ने दम तोड़ दिया, उन्होनें आगे कहा कि इसी गाजीपुर में आप लोगों ने गंगा में बहती हुई लाशें और उस पर बैठकर कौवों को मांस खाते देखा होगा. 

उन्होंने मोदी के सबका साथ सबका विकास और अच्छे दिन वाले जुमले पर आलोचना करते हुए एक दोहा भी पढ़ा "कागा चुन चुन खाइयों सबतन खाइयों मांस, दो नैना  मत खाइयों जिनमें मोदी जी के अच्छे दिन की आस" और वही समाजवादी पार्टी में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की जमकर आलोचना करते हुए उन्होंने मंच से कहा जिन्हें बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नकार दिया, पार्टी ने निकाल दिया उन्हें समाजवादी पार्टी अपने दल में शामिल करके शान बढ़ा रही हैं. उनसे जनता पूछेगी तो उनके पास जवाब नहीं होगा.

Advertisement

सपा को आईना, बीजेपी पर निशाना

उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन में प्रमोशन की नीति जब संसद में बनाई गई तो इन्हीं अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उस प्रति को फाड़ा था, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से और भारतीय जनता पार्टी से जो लोग जीत कर सदन में जाते हैं वह केवल चुप रहने का काम करते हैं और पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम करते हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी के नेता संविधान के सम्मान में हमेशा मैदान में रहते हैं.

अंसारियों के गढ़ में आयोजित इस कैडर समारोह में जहूराबाद के बीएसपी प्रत्याशी भीम राजभर के साथ जनपद के सभी बड़े नेता मौजूद थे लेकिन बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की गैर मौजूदगी और उनकी मंच से कोई बात भी न होना लोगों में कौतूहल का विषय जरूर रहा क्योंकि अभी हाल में ही उनके बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कई अहम कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी जॉइन कर चुके हैं.

आपको बता दें कि मोहम्मदाबाद विधानसभा भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र है और यहां से बीएसपी के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी 5 बार विधायक रह चुके हैं, वही उनके बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी जो बीएसपी छोड़ सपा में जा चुके हैं, वह दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की अलका राय विधायक हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement