पंचायत आजतक 2021: कोरोना से यूपी त्रस्त था और सीएम योगी बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थेः इंद्रजीत सरोज

आरोप लगाया गया है कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने सिर्फ मिसमैनेजमेंट की है. वे कहते हैं कि कोरोना के दौरान कई लोगों ने जान गंवाई है. सीएम योगी ने मुश्किल समय में प्रदेश में समय नहीं बिताया.

Advertisement
सपा नेता इंद्रजीत सरोज सपा नेता इंद्रजीत सरोज

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:57 AM IST
  • सपा नेता का सीएम योगी पर हमला
  • 'कोरोना के दौरान पीएम-सीएम ने चुनाव को दी प्राथमिकता'
  • 'पीएम-सीएम दोनों कंफ्यूज हैं'

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टियों ने जमीन पर उतर सियासी पिच को तैयार करना शुरू कर दिया है. पार्टी कोई भी हो, जीत के दावे बड़े हैं और सत्ता में आने का दम भरा जा रहा है. सपा भी फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में वापसी की आस लगाए बैठी है. अब वे इसमें कितनी सफल रहती है, इसका जवाब आजतक की पंचायत में सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने दिया है.

Advertisement

'कोरोना के दौरान पीएम-सीएम ने चुनाव को दी प्राथमिकता'

उन्होंने जोर देकर कहा कि योगी सरकार हर मामले में पूरी तरह फेल हो गई है. ना कानून व्यवस्था सुधारी गई है और ना ही कोई विकास कार्य हुआ है. आरोप लगाया गया है कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने सिर्फ मिसमैनेजमेंट की है. वे कहते हैं कि कोरोना के दौरान कई लोगों ने जान गंवाई है.

सपा ने कहा कि सीएम योगी ने मुश्किल समय में प्रदेश में समय नहीं बिताया. वे बंगाल चले गए थे. पीएम मोदी को भी वाराणसी में होना चाहिए था. लेकिन उन्होंने भी चुनाव को प्राथमिकता दी. हम इन्हीं मुद्दों पर जनता के बीच जाएंगे और चुनाव जीतेंगे. योगी सरकार पूरी तरफ फेल रही है. विदेशों में वैक्सीन बांट दी है, यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं रहा.

Advertisement

'पीएम-सीएम कंफ्यूज हैं'

आंकड़ों की बात करते हुए सपा नेता ने बताया कि यूपी में सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में 46 प्रतिशत को लग गई है. ऐसे में कैसे कह सकते हैं कि वैक्सीन का काम तेजी से हो रहा है. बीजेपी ने जनता को गुमराह करने का काम किया है. इंद्रजीत ने तंज कसते हुए बीजेपी को एक कंफ्यूज पार्टी बता दिया है. उनकी नजरों में क्या पीएम क्या सीएम, सभी सिर्फ कंफ्यूज हैं.

वे कहते हैं कि बीजेपी कंफ्यूज पार्टी है, सीएम कंफ्यूज हैं, पीएम कंफ्यूज हैं. कभी 15 लाख देने का वादा करते हैं, 70 लाख नौकरी देने की बात कहते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं हैं. सिर्फ जुमले आते रहते हैं, काम कुछ नहीं होता. अखिलेश के समय में काम होता था. आगरा एक्सप्रेस वे ले लीजिए, पूर्वांचल एक्सप्रेस ले लीजिए, पता चल जाएगा कि विकास किसे कहते हैं.

महंगाई पर सरकार को घेरा

महंगाई के मुद्दे पर भी सपा नेता ने मोहसिन रजा को आईना दिखाने की कोशिश की. जब मोहसिन ने उज्जवला योजना का हवाला दिया और इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बता दिया, तब सपा नेता ने इस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले चूल्हा देने की बात कर रहे हैं. ये तो बताइए कि इन लोगों ने एलपीजी का रेट कितना बढ़ा दिया है. महंगाई के मुद्दे पर ये लोग सिर्फ आंखे बंद कर रहे हैं. आम आदमी की जेब में डाका डाला जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement