अखिलेश ने पूछा- जिनके वर्कर के पास संसाधन नहीं, वो कैसे करेंगे वर्चुअल रैली?

चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना की कठिन स्थितयों के बीच होने वाले चुनावों को लेकर कई नियमों पर भी बात की है. जिसमें चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक लगाते हुए वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार की बात कही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. 

Advertisement
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • यूपी में सात चरणों में होगा चुनाव
  • यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान
  • अखिलेश ने उठाया वर्चुअल रैली पर सवाल

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आज विधानसभा चुनाव का नगाड़ा बज चुका है. कोरोना की चुनौतियां, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव की घोषणा की है.

चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना की कठिन स्थितयों के बीच होने वाले चुनावों को लेकर कई नियमों पर भी बात की है. जिसमें चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक लगाते हुए वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार की बात कही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब्जा जमाए हुए हैं. वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार को लेकर अखिलेश ने कहा कि जिन वर्कर के पास संसाधन नहीं है वो वर्चुअल रैली कैसे करेंगे. जो छोटी पार्टियां हैं उन्हें कैसे स्पेस मिलेगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है जिसमें लिखा है कि 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश. 
 

 

"10 मार्च, भाजपा साफ"

किसानों, नौजवानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, व्यापारियों, कारोबारियों की खुशहाली लेकर 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश! pic.twitter.com/FRG7cQjnWZ

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2022

यूपी में सात चरणों में चुनाव - 

पहला चरण - 10 फरवरी
दूसरा  चरण - 14 फरवरी
तीसरा चरण - 20 फरवरी
चौथा चरण - 23 फरवरी
पांचवा चरण - 27 फरवरी 
छठा चरण - 03 मार्च
सातवां चरण - 07 मार्च

Advertisement

आपको बता दें कि आज शनिवार को चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं इस बार इन पांच राज्यों में सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के साये में विधानसभा चुनाव होंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement