Advertisement

पंचायत आजतक 2021: खुशी दुबे से लेकर टिकैत और कैबिनेट विस्तार तक, हर मुद्दे पर बोले योगी, पढ़ें क्या-क्या कहा

किसान आंदोलन से लेकर खुशी दुबे की गिरफ्तारी तक, हर मुद्दे पर योगी ने सीधा जवाब दिया और विरोधियों को भी आईना दिखाने की कोशिश की. सीएम ने विश्वास जाहिर किया है कि प्रदेश में फिर बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • खुशी दुबे से लेकर टिकैत तक, योगी ने दिए जवाब
  • जातिवाद-वंशवाद वाली राजनीति पर किया प्रहार
  • योगी ने प्रियंका गांधी को बताया अंतरराष्ट्रीय नेता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजतक की पंचायत में हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. किसान आंदोलन से लेकर खुशी दुबे की गिरफ्तारी तक, हर मुद्दे पर उन्होंने सीधा जवाब दिया और विरोधियों को भी आईना दिखाने की कोशिश की. सीएम ने विश्वास जाहिर किया है कि प्रदेश में फिर बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.

Advertisement

खुशी दुबे के सवाल पर सीएम योगी

इस समय यूपी की राजनीति में ब्राह्मण समाज का मुद्दा काफी उठाया जा रहा है. खुशी दुबे की गिरफ्तारी पर भी खूब बवाल काटा जा रहा है. ऐसे में ये सवाल सीएम योगी से भी पूछा गया. जानने का प्रयास रहा कि क्या वे खुशी दुबे के बारे में जानते हैं. इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो यूपी की पूरी जनता को जानता हूं. मुद्दा तो संतोष शुक्ला की हत्या का भी उठना चाहिए. खुशी दुबे पर न्यायालय को फैसला लेने दीजिए. जिन परिवारों के निर्दोष लोग मारे गए हैं, उनसे भी बात होनी चाहिए. उनका भी दर्द जानना चाहिए. कुछ लोग इसमें भी जाति का मुद्दा उठा लाए है. मैं स्पष्ट कर दूं- जैसी करनी वैसी भरनी.

विकास दुबे और गाड़ी पलटने पर

Advertisement

वहीं सवाल क्योंकि खुशी दुबे पर रहा, इसलिए बाद में विकास दुबे का मुद्दा भी उठाया गया. सवाल रहा कि क्या आगे भी ऐसे ही 'गाड़ी पलटने' वाली घटनाएं होंगी? इस पर सीएम योगी ने इशारों-इशारों में बड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट तो हो सकता है. एक्सीडेंट किसी का भी हो सकता है. इसमें कोई हैरान वाली बात नहीं है.

वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई तोड़फोड़ करेगा तो हम आरती नहीं उतारेंगे. जो कानून तोड़ेगा उसे दंड दिया जाएगा. किसी का उत्पीड़न करने के लिए कानून नहीं बनाया गया है. मैंने कई मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात की है, वो भी कहते हैं कि अब यूपी में दंगे नहीं होते हैं. उनकी प्रॉपर्टी भी अब सुरक्षित है. प्रदेश में सभी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. अब उसे कैसे किया जाएगा, ये एजेंसी तय करेगी. 

बुलडोजर संस्कृति जारी रहेगी

सीएम ने जोर देकर ये भी कहा कि बुलडोजर संस्कृति को तब तक जारी रखा जाएगा, जब तक इसकी जरूरत रहेगी. वे कहते हैं कि बुलडोजर संस्कृति उन लोगों के लिए है जिन्होंने जबरन जमीन पर कब्जा किया है. जहां पर बुलडोजर चलना चाहिए, वहीं पर चल रहा है.

राकेश टिकैत का कैसे करेंगे स्वागत?

अब योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर तो विस्तार से बात की ही,इसके अलावा उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत पर भी तंज कसा. जब सवाल पूछा गया कि टिकैत लखनऊ को दिल्ली बनाना चाहते हैं, वे यहां भी आंदोलन करना चाहते हैं. इस सवाल पर सीएम ने फिर सीधा जवाब ना देकर अलग ही अंदाज में बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश की राजधानी है. दिल्ली और लखनऊ में फर्क है. हम तो राकेश टिकैत का स्वागत करेंगे. अगर कानून का पालन होगा तो सही वरना दूसरे तरीके से भी स्वागत किया जा सकता है. जो लोग लखनऊ को दिल्ली बनाना चाहते हैं, उन्हें यहां के बारे में और सरकार की कार्यशैली के बारे में सबकुछ पता होना चाहिए.

Advertisement

किसान आंदोलन और सरकार की योजनाएं

वहीं किसान आंदोलन पर जब सवाल दागा गया, तो सीएम ने केंद्र की कई योजनाओं का बखान किया और स्पष्ट कर दिया कि सबसे ज्यादा किसान हित का काम इस सरकार के दौरान हुआ है. उन्होंने बताया कि किसान हित के लिए केंद्र सरकार ने जितना काम किया है वो पहले कभी नहीं हुआ. फसल बीमा योजना, एमएसपी का लाभ किसानों तक पहले क्यों नहीं पहुंचता था. लेकिन अब स्थिति बदली है. हम लोगों ने सीधे किसानों से खरीद की है, पेमेंट भी डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए की गई है. गन्ना भुगतान भी समय रहते कर दिया गया है. 2017 के बाद से कोई चीनी मिल भी बंद नहीं की गई. हमने कई पुरानी मिलों को फिर चालू करवाया है. तो स्थिति अब जमीन पर बदल रही है. सभी को पता है किसानों के लिए कितना काम किया जा रहा है.

प्रियंका गांधी को बताया अंतरराष्ट्रीय नेता

इंटरव्यू के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की राजनीति पर टिप्पणी की. उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वे प्रियंका को बतौर चुनौती देखते हैं. इस पर वे मजाकिया अंदाज में कह गए कि प्रियंका बहुत बड़ी नेता हैं. वो क्यों प्रदेश में अपनी प्रतिभा को बर्बाद करना चाहती हैं. वे जितना यूपी में आती हैं उससे ज्यादा तो वे इटली में रहती हैं. अंतरराष्ट्रीय नेताओं को अंतरराष्ट्रीय चुनाव ही लड़ने चाहिए. 

Advertisement

पंचायत आजतक 2021: राज्य में कैबिनेट विस्तार के सवाल पर क्या बोले मुख्यमंत्री योगी 

जातिवाद-वंशवाद वाली राजनीति पर प्रहार

जब यूपी कैबिनेट विस्तार के बारे में जानने का प्रयास किया गया, तो मुख्यमंत्री ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन सीएम मानते हैं कि यूपी की जनता इस बार अलग तरह से वोट करने जा रही है. अब जातिवाद और वंशवाद के लिए कोई जगह नहीं है. इस बारे में उन्होंने बताया है कि यूपी की जनता वंशवाद से ऊपर उठ चुकी है. अब जातिवाद की राजनीति नहीं चलती है. 90 के दशक की वो त्रासदी यूपी भूली नहीं है. जब वंशवाद वाली राजनीति ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है. 

जितिन प्रसाद हारे, फिर भी बीजेपी में शामिल क्यों?

जितिन प्रसाद के बीजेपी में आने पर भी योगी ने अहम जानकारी दी है. उनकी तरफ से खुलासा किया गया कि जितिन प्रसाद लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी में शामिल होना चाहते थे. जब दोनों में सहमति बनी,तभी जितिन को बीजेपी में लाया गया. हर वो व्यक्ति का स्वागत है जो प्रदेश के लिए काम करना चाहते हैं.

गंगा में शवों को क्यों बहाया गया?

Advertisement

बातचीत के दौरान मुद्दा उस कोरोना का भी उठा जिस वजह से यूपी में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई. गंगा में शवों को प्रवाहित भी किया गया. इस सब पर सीएम ने सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि गंगा में शवों को लेकर जो बातें सामने आईं, आप भी जानते हैं कि ये सब कोई पहली बार नहीं हुआ है. 2014 से पहले भी ऐसे दृश्य थे. बाद में हमने ही इस पर रोक लगाई थी. कुछ वर्ग ऐसे होते हैं जो एक तय समय पर गंगा में शवों का जल प्रवाह करते हैं. मैं जोर देकर कहता हूं कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. 2012 और 2014 में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थीं.

पंचायत आजतक 2021- मेरा दिल्ली जाना या बड़े पदाधिकारियों का यहां आना नई बात नहीं, समीक्षा होती रहती हैः योगी 

चनाव से ठीक पहले लव जिहाद पर कानून क्यों

इसके बाद यूपी सीएम से विवादित लव जिहाद कानून पर भी चर्चा की गई. पूछा गया कि चुनाव से ठीक पहले ऐसे कानून की क्या जरूरत थी. इस पर सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि किसी को निशाना बनाने के लिए ऐसा कानून नहीं लाया गया है. लेकिन इसकी जरूरत थी, इसलिए लाया गया. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण और लव जिहाद ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमारा स्टैंड साफ रहा है. कोई किसी के साथ छल ना करे. लेकिन अब आप देखिए कितने केस सामने आ रहे हैं, कितना बड़ा मामला सामने आया है. 25 राज्यों तक इस रैकेट का विस्तार है. मूक बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है. फिर उनके परिवार कों भी निशाना बनाया. अगर हम धर्मांतरण पर कानून नहीं बनाते तो काफी कुछ हो सकता था. हमने दूर की सोचकर ये निर्णय लिया था. मुझे खुशी है कि हमने जो फैसला डेढ़ साल पहले लिया था, उसके सही परिणाम एजेंसियां दे रही हैं.

Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस को बताया सपा का भ्रष्टाचार प्रतीक

वहीं क्योंकि आजतक पंचायत में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि बीजेपी पूर्वांचल एक्सप्रेस का क्रेडिट ले रही है, ऐसे में ये मुद्दा भी सीएम के सामने उठाया गया. इस पर योगी ने सपा पर ही गंभीर आरोप लगा दिए. उनके मुताबिक पूर्वांचल एक्स्प्रेस तो सपा का भ्रष्टाचार का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तब तक तो काम भी शुरू नहीं किया गया था. बताया गया कि इन लोगों ने जमीन ही नहीं ली थी. जब तक 80 फीसदी जमीन नहीं आ जाएगी, काम शुरू नहीं हो सकता था. लेकिन उस समय सपा के लोगों ने जनता को गुमराह करने का काम किया. अब हमारी सरकार ने जुलाई 2018 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया. अब इस महीने के अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी

योगी ने कहा कि वे अपनी और बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने बताया कि मैं योगी भी हूं और कर्मयोगी भी हूं. आपके लिए ये चुनाव अग्नि परीक्षा हो सकती है, लेकिन हम लोगों ने हर दिन अलग परीक्षा दी है. यूपी में व्यापक परिवर्तन करके प्रत्येक नागरिक में विश्वास जगाया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता को विश्वास दिया गया है, सभी को कई योजनाओं का लाभ दिया है. यूपी में भाजपा फिर से पूर्ण बहुमत के साथ 2017 को दोहराएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement