Advertisement

'UP में MY नहीं, A2Z गठबंधन करेगा काम', राजभर से मिलने के बाद बोले ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से मुलाकात की.

ओम प्रकाश राजभर के साथ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) ओम प्रकाश राजभर के साथ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • राजभर से मिले AIMIM चीफ ओवैसी
  • संकल्प भागीदारी मोर्चे पर हुई बात

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से मुलाकात की.

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'घरेलू बिजली का बिल माफ, सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट लागू, प्रदेश में अनिवार्य फ्री शिक्षा, अमन भाई चारा काम करने के लिए संकल्प भागीदारी मोर्चा हम एक विकल्प के तौर पर है, सपा को भी देख लिया, बसपा को भी देख लिया, कांग्रेस को भी देख लिया और अब भाजपा को भी देख रहे हैं.'

Advertisement

ओम प्रकाश राजभर ने फिर कहा, 'हम भाजपा के साथ जाने वाले नहीं क्योंकि बीजेपी एक डूबती हुई नैया है, बीजेपी ने कल कैबिनेट विस्तार कर साबित कर दिया कि अमन चैन नहीं कायम कर पाए, पिछड़ी जाति के नेता कहां थे, अब बीजेपी के पास कोई जाति का नेता नहीं जाता है, 2022 में संकल्प भागीदारी मोर्चा की सरकार बनेगी, यह गारंटी है.'

वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा, 'अभी तो शादी हुई है, जब बच्चा होगा तो तब नाम के बारे में पूछ लेना.' वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिग्विजय सिंह जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस को डुबो देते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'आज मुस्लिम की लिटरेसी रेट 58% है तो इसका जिम्मेदार कौन है? ओवैसी है? अगर आज उत्तर प्रदेश में बच्चों का ड्रॉपआउट रेट सबसे ज्यादा माइनॉरिटी और दलित बच्चों का है, तो क्या इसका जिम्मेदार ओवैसी है? क्यों ग्रेजुएशन में माइनॉरिटी और दलित 2 फीसदी है.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'अब राजनीति चलेगी डेवलपमेन्ट की, इंसानों की जान बचाने की, उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का रेट गिर गया है इस पर बात की जाए. उत्तर प्रदेश में MY (मुस्लिम और यादव) नहीं, A2Z गठबंधन काम करेगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement