Advertisement

यूपी चुनाव: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक, दिया था विवादित बयान

यूपी के मऊ से प्रत्याशी अब्बास अंसारी की तरफ से अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कहा गया है कि पहले सबका हिसाब-किताब होगा, फिर आगे की बातचीत. अंसारी के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Aabbas ansari Aabbas ansari
संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • अधिकारियों के ट्रांसफर पर दिया था बयान
  • बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे हैं अब्बास

यूपी चुनाव में सुभासपा के प्रत्याशी और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग ने ये रोक 24 घंटे के लिए लगाई है. 

दरअसल, अब्बास अंसारी के एक विवादित बयान के बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद आयोग ने ये फैसला लिया है. अब्बास इस चुनाव में मऊ की सदर सीट से मैदान में उतरे हैं.

Advertisement

अब्बास अंसारी ने एक जनसभा के दौरान मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी. जो जहां है, वहीं रहने वाला है. पहले हिसाब-किताब होगा. उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा. हम बाहुबली हैं. हमें इससे कोई गुरेज नहीं है. मेरे नौजवान साथियों की तरफ कुछ बैल सींग निकाल कर खड़े हैं. समय आने दीजिए खूंटे में यही नहीं बांध दिया तो कहिएगा. अखिलेश यादव से मैंने कहा था कि पहले जिन लोगों ने मुकदमे लगाए हैं, उनकी भी जांच पड़ताल कर लिया जाए.

हालांकि सामने आए उनके इस बयान के वायरल वीडियो को लेकर अब्बास अंसारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से ये बातें कही हैं. यह होगा कि नहीं होगा यह तो बाद की बात है. ये बातें अब्बास अंसारी द्वारा मऊ नगर क्षेत्र के पहाड़पुरा में आयोजित एक जनसभा में अपने भाषण के दौरान और साथ ही एक वायरल हो रहे वीडियो में भाषण के दौरान कही गई हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement