Advertisement

'दारू की जगह पीएंगे दूध', UP चुनाव से पहले शराबियों का शपथ ग्रहण

रामपुर जनपद के तहत आने वाले 16 थानों की पुलिस ने ऐसे 845 लोगों को हिरासत में लिया था, जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे थे. इन्हें एक जगह इकट्ठा कर शराब न पीने की शपथ दिलाई गई.

आमिर खान
  • रामपुर,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • पुलिस अधीक्षक की कवायद पर शुरू हुई मुहिम
  • शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक पुलिस ने चलाया अभियान

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है. इसके तहत रामपुर पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले शराबियों को पकड़कर शराब न पीने की शपथ दिलाई. पुलिस ने पकड़े गए शराबियों को दारू की जगह दूध पीने की भी नसीहत दी. बता दें कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण में रामपुर जनपद में 14 फरवरी को मतदान होना है. 

Advertisement

शराबियों को सख्त हिदायत देने की यह कवायद पुलिस अधीक्षक (SP) अंकित मित्तल ने शुरू की है. उन्होंने जनपद के 16 थानों में पकड़े गए शराबियों को यह शपथ दिलाई. इन थानों की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 845 व्यक्तियों को हिरासत में लिया था. इन्हें हिरासत में लेकर एक निश्चित स्थान पर ले जाया गया. शहर कोतवाली और थाना गंज के इलाकों से पकड़े गए शराबियों को ईदगाह गेट के निकट इकट्ठा किया गया और उन्हें शराब न पीने की शपथ दिलाई गई. इस तरह का ही नजारा थाना सिविल लाइन और भोट में भी देखने को मिला. इन थानों में भी शराबियों को बाकायदा शराब छोड़ने की शपथ तेज आवाज में दिलाई गई.

4 घंटे तक चलाया गया अभियान

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि रामपुर जनपद के सभी 16 थानों पर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत उन लोगों को हिरासत में लिया गया, जो सार्वजनिक स्थानों जैसे चौराहे, पार्क या दूसरी जगहों पर बैठकर दारू पी रहे थे. इन लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. इनकी काउंसलिंग की गई. इन्हें समझाया गया कि भविष्य में ऐसे काम ना करें. साथ ही इन्हें हिदायत भी दी गई कि आचार संहिता लगी हुई है, उसका भी पालन करें चुनाव के दिन और आसपास भी दारू पीकर न बैठें. हिरासत में लिए गए 845 लोगों को काउंसलिंग के बाद शपथ दिलाकर छोड़ा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement