
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है. अब पांचवें चरण के मतदान की घड़ी आ गई है. वह घड़ी आ गई है जब मतदाता अपना निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को यानी आज मतदान होना है. मतदाता 692 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे.
यूपी चुनाव के पांचवें चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है उनमें गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी जिले के साथ ही सुलतानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल हैं. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गृह जिले प्रतापगढ़ में भी पांचवें चरण के तहत ही मतदान होना है.
ये भी पढ़ें- UP Election: 'मुझे दंगेश कहते हैं CM, खुद को देखें', अखिलेश ने साधा योगी पर निशाना
चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा में पुलिस और होम गार्ड्स के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है.
पांचवें चरण के बड़े चेहरे
पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.