Advertisement

पंचायत आजतक- 24 करोड़ वाले यूपी को पौने दो करोड़ वाली दिल्ली से कम ऑक्सीजन मिल रही थीः योगी आदित्यनाथ

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट के बीच 24 करोड़ की जनसंख्या वाले यूपी को रोज पौने दो करोड़ की जनसंख्या वाले दिल्ली से भी कम ऑक्सीजन मिल रही थी.

Panchayat Aaj Tak UP 2021 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: Aajtak) Panchayat Aaj Tak UP 2021 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: Aajtak)
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:09 AM IST
  • योगी ने कहा- यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
  • ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बन रहा यूपी: योगी

Panchayat Aaj Tak UP 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट के बीच 24 करोड़ की जनसंख्या वाले यूपी को रोज पौने दो करोड़ की जनसंख्या वाले दिल्ली से भी कम ऑक्सीजन मिल रही थी. उन्होंने कि इसके बावजूद यूपी ने कोरोना संकट का सफल प्रबंधन किया. आजतक के पंचायत उत्तर प्रदेश 2021 को संबोध‍ित करते हुए यह बात कही.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन यूपी की 24 करोड़ की जनता को मिल रहा था, जबकि पौने दो करोड़ की जनसंख्या वाले दिल्ली को रोज 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही थी. हम लोगों ने हर अस्पताल का ऑडिट करवाया, जबकि दिल्ली सरकार इससे भाग खड़ी हुई. जो लोग ऑक्सीजन की ब्लैकमेलिंग कर रहे थे, उन पर हमने कार्रवाई भी की.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में 552 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं जिसमें से करीब 300 विभिन्न अस्पतालों में लग चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हमें पीएम केयर फंड से, कई एनजीओ से भी सहयोग मिला. इस देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व हासिल हुआ और हमारे देश ने जिस तरह से कोरोना से लड़ाई लड़ी है, उसे सबने सराहा है. पहली बार देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति सेना के विमानों से और एक्सप्रेस ट्रेन से हुई. इसकी वजह से यूपी तेजी से ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.' 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा

टेस्ट में रिकॉर्ड सफलता 

सीएम योगी ने कहा कि कोविड एक महामारी है और यह कोई सामान्य बीमारी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'जब कोरोना का मामला मार्च 2020 में आया तब यूपी में एक भी टेस्ट नहीं होता था. लेकिन दूसरी लहर में चार लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे थे. जब आगरा के व्यापारी इटली से आए थे, तब हमारे पास आइसोलेशन की एक फेसिलिटी भी नहीं थी जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भेजना पड़ा. आज हमारे  पास दो लाख बेड उपलब्ध हैं और एक-एक बेड कोविड पोर्टल से जुड़ा हुआ है. कब भर्ती हुआ, कब डिस्चार्ज हुआ, कितनी मौत हुई इसका पूरा डेटा होता है. हमने जो कुछ भी किया वह पूरी ईमानदारी से किया.'

यूपी में लगी सबसे ज्यादा वैक्सीन!  

उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि राज्य में 5 करोड़ 28 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इसमें से 18 प्लस के भी 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है. इतना वैक्सीनेशन देश में कहीं नहीं हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement