Advertisement

कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में बुनकर, निषाद, राजभर समाज के मुद्दों को मिलेगी जगह

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ऐसे छोटे-छोटे समूहों से लगातार मिल रही हैं और उनके मुद्दों को कांग्रेस का मुद्दा बनाकर उत्तर प्रदेश की चुनावी सरजमी तैयार कर रही हैं.

कांग्रेस कार्यालय में निषाद समाज के लोगों से मुलाकात करतीं प्रियंका गांधी वाड्रा (ट्विटर) कांग्रेस कार्यालय में निषाद समाज के लोगों से मुलाकात करतीं प्रियंका गांधी वाड्रा (ट्विटर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • चुनाव से पहले प्रदेश के छोटे समाज के लोगों से मिल रहीं प्रियंका
  • छोटे-छोटे समूहों के मुद्दों को मुद्दा बनाने में जुटी हुई है कांग्रेस
  • प्रियंका ने निषाद समाज के साथ 500 km की वोट यात्रा की थी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार सक्रिय है और सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी हुई है. पार्टी लगातार वंचित तबकों के लिए कुछ न कुछ करने की रणनीति बना रही है. लखनऊ में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार सुबह से ही मीटिंग शुरू की जिसमें बुनकर, राजभर और निषाद समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

Advertisement

पार्टी कार्यालय में आज सुबह से ही इन समाज के लोग प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलना चाह रहे थे और अपनी बात रखना चाह रहे थे. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिलकर उनके साथ उनके मुद्दों पर चर्चा की.

मीटिंग के दौरान निषाद समाज के लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा को उनके मुद्दों को उठाने और उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद भी दिया.

हाल की मीटिंग के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी समाज के डेलिगेशंस में चाहे वह निषाद समाज हो, बुनकर समाज हों या फिर राजभर समाज हों सभी के साथ खड़े होने की बात कि है. यहां तक कांग्रेस के बनने वाले मेनिफेस्टो में भी उनकी बात और उनके मुद्दे रखने की बात भी कही.

प्रियंका गांधी वाड्रा ऐसे छोटे-छोटे समूहों से लगातार मिल रही हैं और उनके मुद्दों को कांग्रेस का मुद्दा बनाकर उत्तर प्रदेश की चुनावी सरजमी तैयार कर रही हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- बीजेपी का निषाद पार्टी से गठबंधन, एनडीए का यह सहयोगी बिगाड़ न दे सियासी खेल

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में भी इस समाज के प्रतिनिधियों ने प्रियंका गांधी के साथ खड़े होकर कदम से कदम मिलाने की बात कही. समाज के प्रतिनिधि प्रियंका से मिलकर अपने मुद्दों की बात लगातार रख रहे हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज निषाद समाज के साथ 500 किलोमीटर की वोट यात्रा भी नदी के किनारे शुरू की थी जो बलिया तक गई थी, जिससे समाज काफी प्रभावित बताया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement