Advertisement

UP Election: सिराथू से डिप्टी CM केशव मौर्य चुनाव हारे, कहा- चार राज्यों में BJP सरकार बनने की है खुशी

Uttar Pradesh Election Results 2022: समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य को 6 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया है.

सिराथू सीट से हारे केशव प्रसाद मौर्य. (फाइल) सिराथू सीट से हारे केशव प्रसाद मौर्य. (फाइल)
aajtak.in
  • कौशाम्बी,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • सपा प्रत्याशी से हारे केशव प्रसाद मौर्य
  • हंगामे के चलते देर रात जारी हो पाया परिणाम
  • सपा ने पहली बार कौशांबी जिले की तीनों सीट जीतीं

UP Election Results 2022:  उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट (Sirathu Assembly Seat) से राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) चुनाव हार गए. गुरुवार देर रात जारी हुए चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार समाजवादी पार्टी की डॉ. पल्लवी पटेल (Dr.Pallavi Patel) ने बीजेपी प्रत्याशी केशव मौर्य को 7 हजार 337 वोटों से पराजित कर दिया. 

अपनी हार पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं, जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.''

Advertisement

इस चुनाव में सपा की पल्लवी पटेल ने केशव मौर्या को 7,337 वोट से करारी शिकस्त दी है. सपा ने पहली बार कौशांबी जिले की तीनों सीट जीती हैं. 

सपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र देते रिटर्निंग ऑफिसर.

सिराथू: सपा के दांव में फंस गए केशव प्रसाद मौर्य, पल्लवी पटेल से हारे

चुनाव अयोग की वेबसाइट के अभी तक के अपडेट के अनुसार, कांटे की टक्कर की इस लड़ाई में केशव मौर्य को 98 हजार 941 वोट मिले जबकि सपा की पल्लवी ने उनसे ज्यादा 1 लाख 6 हजार 278 वोट हासिल किए हैं. वहीं, बीएसपी के मुंसब अली को 10 हजार 73 मत लेकर तीसरे नंबर पर रहे.  

समर्थकों के साथ विजयी सपा प्रत्याशी डॉ. पल्लवी पटेल.

दरअसल, बीजेपी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, लेकिन सूबे के डिप्टी सीएम और बीजेपी के बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

'हम सभी के लिए खुशी की बात'

वहीं, यूपी में पार्टी की जीत को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ''सभी समर्थकों मित्रों शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने दिन रात परिश्रम करके चुनाव में सहयोग किया है, हम सभी के लिए ख़ुशी की बात है कि प्रदेश के साथ चारों राज्यों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के कारण फिर से भाजपा की सरकार बन रही है.''

मौर्य ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ''मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में पांच साल में गरीबों तक सफलतापूर्वक पहुंचाने का काम किया, मुझे विश्वास है योगी जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में भी गरीब कल्याण का यज्ञ जारी रहेगा!''

37 साल में यह पहली बार

उधर, उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों के उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी अब तक 252 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 22 सीटों पर आगे है. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 312 सीट जीती थीं. भले ही बीजेपी अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई, लेकिन वह राज्य में बहुमत के साथ सरकार बना लेगी. बीते 37 साल में यह पहला मौका है जब जब कोई पार्टी राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार बनाने जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement