Advertisement

UP Election 2022: 5वें चरण में 57.32% मतदान, 2017 की तुलना में कम हुई वोटिंग

aajtak.in | लखनऊ | 28 फरवरी 2022, 1:11 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान खत्म हो चुका है. सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिले में वोटिंग हुई. इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इस चरण में शाम 6 बजे तक 57.32% मतदान हुआ. हालांकि, फाइनल आंकड़े सोमवार को सामने आएंगे. इससे पहले 2017 में इन सीटों पर औसत  58.24% मतदान हुआ था. यूपी में 6वें चरण के लिए 3 मार्च को वोटिंग होगी. 

1:08 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी : 5वें चरण में 57.32% वोटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी में 5वें चरण के लिए  57.32% वोटिंग हुई. हालांकि, फाइनल आंकड़े सोमवार तक सामने आएंगे. इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुआ. पुलिस का कहना है कि प्रतापगढ़ की कुंडा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है. 

5:49 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव पांचवा चरण: शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान हुआ

Posted by :- om Pratap

यूपी चुनाव के पांचवे चरण में शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान हुआ है. फिलहाल, हर जगह शांतिपूर्ण चुनाव की खबर है. कहीं से कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव पांचवा चरण: कौशांबी में शाम 5 बजे तक 57.01 फीसदी मतदान

Posted by :- om Pratap

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा. कौशांबी में शाम 5 बजे तक 57.01% मतदान हुआ है. सिराथु विधानसभा पर शाम 5 बजे तक 56, मंझनपुर विधानसभा में 58.78 जबकि चायल विधानसभा सीट पर 56.9 फीसदी मतदान हो चुका है.

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव पांचवा चरण: दोपहर 3 बजे तक 46.28% मतदान

Posted by :- om Pratap

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 46.28% मतदान हुआ है. 

 

Advertisement
3:31 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव पांचवा चरण: कौशांबी में दोपहर 3 बजे तक 48.70% मतदान हुआ

Posted by :- om Pratap

यूपी चुनाव के पांचवे चरण के दौरान आज मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. कौशांबी में भी आज वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक यहां 48.70% मतदान हुआ. वहीं, सिराथु विधानसभा में 48.3, मंझनपुर विधानसभा में 50.02% जबकि चायल विधानसभा में 47.67% मतदान हुआ है.

3:05 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव वंशवाद और कट्टर राष्ट्रवादियों के बीच की लड़ाई: देवरिया रैली में बोले पीएम मोदी

Posted by :- om Pratap

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के देवरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव वंशवाद और कट्टर राष्ट्रवादियों के बीच की लड़ाई है. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर विपक्ष की पार्टियों पर निशाना भी साधा.

2:34 PM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज: स्ट्रेचर से बूथ पर पहुंची बुजुर्ग, कहा- वोट बेकार नहीं जाने दे सकती

Posted by :- om Pratap

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक लाया गया. बुजुर्ग महिला ने कहा कि मुझे ऐसे ही आना पड़ा क्योंकि मेरी पीठ में फ्रैक्चर है, लेकिन मैं वोट को बेकार नहीं जाने दे सकती थी. 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

दोपहर 1 बजे तक  34.83% मतदान

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक  34.83% मतदान हुआ है. 

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

गुलशन यादव के काफिले पर हमला

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. सपा का आरोप है कि पहाड़पुर के पास काफिले पर हमला हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है कि सब कुछ ठीक है. मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सपा प्रत्याशी की ओर से तहरीर दी गई है. उस पर कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
12:13 PM (3 वर्ष पहले)

संजय राउत ने कहा- मुझे लगता है यूपी में बदलाव आने वाला है, कांटे की टक्कर है

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि आदित्य ठाकरे यूपी गए थे. मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव आने वाला है. लोगों ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि हमने यूपी में जो माहौल देखा है, उसमें कांटे की टक्कर है. अखिलेश यादव को मिल रहा समर्थन बदलाव का संकेत दिखा रहा है. 

12:11 PM (3 वर्ष पहले)

सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज 5वें चरण की वोटिंग हो रही है. सुबह 11 बजे तक औसत 21.39 फीसदी वोटिंग हुई है. 

11:38 AM (3 वर्ष पहले)

भाजपा सबसे बड़ी झूठी पार्टी, बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा अपराधी मंत्री हैं: प्रमोद तिवारी

Posted by :- om Pratap

कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी झूठी पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सबसे ज़्यादा अपराधी मंत्री हैं. तिवारी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी और आवारा पशु सबसे बड़ा मुद्दा हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आतंकवाद पर जवाब दिया है. 10 मार्च को नतीजे आने दीजिए, कांग्रेस इस बार उम्मीद से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है.

11:24 AM (3 वर्ष पहले)

बाराबंकी मेें कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने किया मतदान

Posted by :- Anshu

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी के मतदान केंद्र में वोट डाला. मतदान के बाद पीएल पुनिया ने कहा, 'बीजेपी सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है. इसलिए पार्टी ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मैदान में उतार चुकी है. वह कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग लालच में नहीं आएंगे. उन्होंने बीजेपी को हारने का फैसला किया है.'

11:00 AM (3 वर्ष पहले)

सपा का आरोप, राजा भैया के कार्यकर्ताओं ने कुंडा में कई बूथों पर कराया फर्जी वोटिंग

Posted by :- om Pratap

समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले. 

Advertisement
10:43 AM (3 वर्ष पहले)

राजा भैया बोले- कुंडा में सिर्फ चुनौती है, जीत के मार्जिन को तोड़ेंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने से पहले कोठी में बने बजरंगबली के मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हर बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जीत सुनिश्चित है. राजा भैया ने कहा कि 8 प्रत्याशी इस चरण में हमारे लड़ रहे हैं, कुंडा में सिर्फ चुनौती है. अपने मार्जिन को तोड़ना है और वो तोड़ेंगे. चुनाव हो जाए उसके बाद गठबंधन की बात करेंगे. 

वहीं, राजा भैया की बेटी विजय राजेश्वरी ने आजतक को बताया कि कुंडा में इस बार भी पापा जीतने वाले हैं. इस बार 1.5 लाख का मार्जिन पार करेंगे. दूसरी बेटी राघवी ने कहा कि हम लोगों ने साथ में पूजा की और मनाया की सब अच्छा हो, हमेशा हम लोगों को ज्यादा समर्थन मिला है.

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

कुंडा समेत प्रतापगढ़ की सातों सीटें जीतेगी बीजेपीः संगल लाल गुप्ता

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस बार हम कुंडा समेत प्रतापगढ़ की सातों सीटों पर चुनाव जीतने जा रहें हैं. हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने जा रहें हैं. कई बार जब प्रशासनिक कार्य में अधिकारी अड़चन आती हैं तों विधायक जनप्रतिनिधि होने के कारण धरने पर भी बैठना पड़ता है. इस चुनाव में बीजेपी दमदार प्रदर्शन करेगी. 

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 9 बजे तक 8.02% वोटिंग

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश में आज 5वें चरण के तहत वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक 8.02% वोटिंग हुई है. 

9:16 AM (3 वर्ष पहले)

अयोध्या में संतों ने डाला 

Posted by :- Tirupati Srivastava

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास और अन्य संतों ने वोट डाला.

8:56 AM (3 वर्ष पहले)

आज वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को पूर्वांचल की जीत का मंत्र देंगे पीएम

Posted by :- Tirupati Srivastava

PM नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को पूर्वांचल की जीत का मंत्र देंगे. पीएम मोदी सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 3361 बूथों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे, जिनसे पीएम सीधा संवाद करेंगे. माना जा रहा है कि छठे और 7वें चरण से पहले पीएम का काशी में ये संबोधन  चुनाव में पूर्वांचल के मुद्दों और बूथ प्रबंधन के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश होगा.

Advertisement
8:44 AM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज में रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

 प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया. उन्होंने कहा, "सरकार हमारी ही बनेगी. हम 300 से ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.

8:39 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश को गलतफहमी है कि वो पीएम बना जाएंगे: संजय सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava

अमेठी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता ने सुबह सुबह अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. जो बसपा और कांग्रेस का हश्र है, वही सपा का होगा. प्रियंका गांधी को गलतफहमी है कि वो महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं. अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे. समाजवाद पार्टी की उम्मीदवार सुबह से रात तक रोती हैं, लेकिन उनके पति गायत्री प्रजापति को जनता जेल से नहीं छुड़ा सकती. गायत्री प्रजापति ने जो कहर अमेठी में ढाया, उसको जनता नहीं भूल सकती. इस बार बीजेपी को 250-300 सीटें मिलेंगी और बीजेपी की सरकार बनेगी. 

8:08 AM (3 वर्ष पहले)

मायावती ने किया ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
8:06 AM (3 वर्ष पहले)

आराधना मिश्रा ने डाला वोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूपी में आज पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है. प्रतापगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया. 

8:03 AM (3 वर्ष पहले)

ददुआ के बेटे बोले- मेरे पिता डाकू थे, इसमें मेरी क्या गलती थी?

Posted by :- Tirupati Srivastava

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे वीर प्रताप सिंह ने कहा है कि मेरे पिता डाकू थे, इसमे मेरी क्या गलती थी? मैं 2005 से लोगों के हित में काम कर रहा हूं. हमारी सरकार आएगी तो हम यहां के आदिवासी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए केंद्र से मांग करेंगे. जिस जाति को मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति में माना जाता है, उनको यूपी में वंचित किया गया है. किसी के नाम पर नहीं इस बार बेरोजगारी और किसान के मुद्दे पर जनता वोट डाल रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ ही मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके में शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ ने तीन दशकों तक राज किया था. आज यहां वोटिंग हो रही है. 

Advertisement
7:41 AM (3 वर्ष पहले)

केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना

Posted by :- Tirupati Srivastava

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की. उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि मेरा मानना है कि सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे. बीजेपी सरकार यूपी के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि कमल खिलना है. डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी. उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब बंगाल की खाड़ी में जाएगी. 

7:30 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें.

7:02 AM (3 वर्ष पहले)

61 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. 12 जिलों के 61 विधानसभा सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा जैसे दिग्गज मैदान में हैं. 

6:54 AM (3 वर्ष पहले)

7 बजे से शुरू होगा मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

थोड़ी देर में शुरू होगा 5वें चरण के लिए मतदान 

4:17 AM (3 वर्ष पहले)

पांचवें चरण के बड़े चेहरे 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

Advertisement
4:17 AM (3 वर्ष पहले)

403 सीटों वाले यूपी में 7 चरणों में मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होना है. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च और 7वें चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.  

4:15 AM (3 वर्ष पहले)

गांधी के गढ़ रायबरेली और अमेठी और राजा भैया के प्रतापगढ़ में मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है उनमें गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी जिले के साथ ही सुलतानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल हैं. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गृह जिले प्रतापगढ़ में भी पांचवें चरण के तहत ही मतदान होना है.