Advertisement

UP Chunav 2022 Phase 6 Live Updates:वोटिंग की बढ़ी रफ्तार, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में मतदान का बहिष्कार

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 मार्च 2022, 8:25 PM IST

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Phase 6 Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. बीजेपी के लिए ये काफी अहम चरण है क्योंकि 2017 में इन 57 में से 46 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर, देवरिया, बलिया समेत 10 जिलों में मतदान
  • पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
  • देर रात तक मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं पोलिंग पार्टियां
  • सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

6th Phase Election in UP: पश्चिम से शुरू हुआ उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अब पूरब में आ गया है. आज यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग हो रही है. छठवें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. उनके अलावा कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू और समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट पर भी वोटिंग हो रही है. यूपी में छठे चरण के मतदान से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...

8:25 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: छठे चरण में कुल 55.79 प्रतिशत हुआ मतदान

Posted by :- om Pratap

यूपी चुनाव के छठे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया है. शाम 8 बजे तक आई रिपोर्ट के मुताबिक, छठे चरण में कुल 55.79 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है.

5:39 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव छठा चरण: शाम 5 बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ

Posted by :- om Pratap

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शाम पांच बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

अंबेडकरनगर- 58.68 %
बलिया: 51.78 %
बलरामपुर: 48.41 %
बस्ती: 54.07 %
देवरिया : 51.51 %
गोरखपुर: 53.86 %
कुशीनगर: 55.01 %
महाराजगंज: 57.48 %
संत कबीर नगर: 51.14 %
सिद्धार्थनगर: 49.83 %

4:12 PM (2 वर्ष पहले)

छठे चरण के लिए यूपी में तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 46.70 %

Posted by :- Akash Shukla
3:52 PM (2 वर्ष पहले)

बलरामपुर जनपद की चारों विधानसभा में 3:00 बजे तक 42.69 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Posted by :- Akash Shukla
Advertisement
3:52 PM (2 वर्ष पहले)

सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभाओ में 3 बजे तक कुल 45.60℅ मतदान हुआ 

Posted by :- Akash Shukla

1. शोहरतगढ़ - 42.1%
2. कपिलवस्तु - 51.78%
3. बांसी - 42.15%
4. इटवा - 45.4%
5. डुमरियागंज - 45.2%

कुल - 45.60℅

3:51 PM (2 वर्ष पहले)

अम्बेडकरनगर - 03 बजे तक का प्रतिशत

Posted by :- Akash Shukla

1. अकबरपुर -  54%
2. कटेहरी - 51 %
3. जलालपुर - 54 %
4. टांडा - 51
5. अल्लापुर - 52%

कुल -  52.4 %

3:49 PM (2 वर्ष पहले)

देवरिया-  03 बजे तक का प्रतिशत 

Posted by :- Akash Shukla

1. 336- रुद्रपुर -  46.21 % 
2. 337- देवरिया - 43.14  % 
3. 338- पथरदेवा - 47.66 %
4. 339- रामपुर कारखाना - 46.64 %
5. 340- भटपर रानी -  46.48 %
6. 341- सलेमपुर - 45.34 %
7. 342- बरहज - 42%

कुल -  45.35 %

3:05 PM (2 वर्ष पहले)

कपिलवस्तु में मतदान का बहिष्कार

Posted by :- akshay shrivastava

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के कपिल वस्तु में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. गुरुवार को यहां के लोगों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने के कारण विरोध-प्रदर्शन भी किया. 

2:13 PM (2 वर्ष पहले)

1 बजे तक 36.33 फीसदी मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान गुरुवार को जारी है. दोपहर 1 बजे तक उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों पर 36.33 फीसदी मतदान हुआ है.

 

 

Advertisement
1:39 PM (2 वर्ष पहले)

बलिया में 1 बजे तक 36.10% मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी के बलिया में दोपहर 1 बजे तक 36.10 % और बलरामपुर में 34.25% मतदान हुआ है. दोपहर 1 बजे तक अकबरपुर में 1 बजे तक 46 %, कटहरी में 38%, जलालपुर में 37%, टांडा में 42%, आलापुर में 40%, मतदान हुआ है.

12:36 PM (2 वर्ष पहले)

11 बजे तक 21.79% मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में जारी छठे चरण के चुनाव के बीच 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें कि आज सीएम योगी से लेकर बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट पर भी मतदान है.

 

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

BJP नेता दयाशंकर सिंह का आरोप, SP प्रत्याशी ने करवाया हमला

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बलिया नगर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी नारद राय पर गंभीर आरोप लगाया है. दयाशंकर ने कहा कि जेल में बंद कुख्यात माफिया के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से नारद राय हताहत हैं. दयाशंकर सिंह ने कहा उनकी किसी से लड़ाई नहीं है और पार्टी पिछले 5 चरण में ही चुनाव जीत चुकी है. दयाशंकर ने आगे कहा कि देर रात अखार गांव में उनके काफिले पर जानलेवा हमला किया गया. उनके साथ चल रहे टून जी पाठक की गाड़ी पर में भी तोड़ फोड़ की गई. किसी तर वाई प्लस सुरक्षा और ग्रामीणों की वजह से वे बच सके.

 

11:28 AM (2 वर्ष पहले)

आरपीएन सिंह ने कुशीनगर में किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह ने कुशीनगर में मतदान किया. सिंह ने मतदान के बाद बीजेपी की जीत का दावा किया.

 

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

योगी से मौर्य तक की सीट पर वोटिंग

Posted by :- Priyank Dwivedi

दूसरे चरण की 57 सीटों में से 11 सुरक्षित सीट हैं. 2017 में बीजेपी ने इनमें से 46 सीटों पर जीत दर्ज की थी. छठे चरण में सीएम योगी की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोटिंग हो रही है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की तमकुही राज और बीजेपी छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की फाजिलनगर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. सदन में विपक्ष के नेता और सपा के नेता राम गोविंद चौधरी की सीट बांसडीह में भी मतदान हो रहा है.

Advertisement
11:06 AM (2 वर्ष पहले)

ओमप्रकाश राजभर ने डाला वोट

Posted by :- Priyank Dwivedi
11:05 AM (2 वर्ष पहले)

अब तक 292 सीटों पर वोटिंग हुई

Posted by :- Priyank Dwivedi

उत्तर प्रदेश में अब तक 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है, जिसमें 403 में से 292 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं. अब पूर्वांचल की 111 सीटों पर वोटिंग बाकी है. आज छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग है. आखिरी चरण में 7 मार्च में 54 सीटों पर वोटिंग होगी. 

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

9 बजे तक 8.69 फीसदी मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में जारी छठे चरण में 9 बजे तक 8.69 फीसदी मतदान हुआ है. एजेंसी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक अंबेडकरनगर में 9.46%, बलरामपुर में 8.13%, सिद्धार्थनगर में 8.28%, बस्ती में 9.88%, संत कबीर नगर में 6.80%, महराजगंज में 8.90%, गोरखपुर में 8.96%, कुशीनगर में 9.64%, देवरिया में 8.39% और बलिया में 7.57% मतदान हुआ है.

 

10:09 AM (2 वर्ष पहले)

सिद्धार्थनगर की 5 सीटों पर 6.75% मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक कुल 6.75% मतदान हुआ है. शोहरतगढ़ में 6.70%, कपिलवस्तु में 7.23%, बांसी में 7.56%, इटवा में 5.28% और डुमरियागंज में 6.70% मतदान हुआ है.

9:33 AM (2 वर्ष पहले)

अंबेडकरनगर में 9.46% मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में 9 बजे तक 9.46% मतदान हुआ है. जिले की अकबरपुर सीट पर 9%, कटेहरी सीट पर 10%, जलालपुर सीट पर 11%, टांडा सीट पर 8.3% और आलापुर सीट पर 9% मतदान हुआ है. बलरामपुर में 9 बजे तक 8% तो देवरिया में 8.4% मतदान हुआ है.

Advertisement
8:38 AM (2 वर्ष पहले)

गृहमंत्री शाह ने की मतदान की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के मतदाताओं से छठे चरण में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है. इसलिए प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें.

8:35 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी का दावा- 300 सीट जीतेगी भाजपा

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी.

 

8:07 AM (2 वर्ष पहले)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने की मतदान की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लोगों से छठे चरण में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ' मैंने अपना मतदान किया, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. सभी मतदाताओं से अपील है की बड़ी संख्या में वोट करें. उन्होंने आगे कहा कि महिला सम्मान व लोगों को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है. इस मामले में केवल बीएसपी का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है. यह याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए.

 

7:13 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की लोगों से मतदान की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से छठे चरण में मतदान जरूर करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत है.

 

7:04 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने सुबह-सुबह किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. यहां 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.

 

Advertisement
6:38 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने ट्वीट कर मतदान की अपील की

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चुनाव, लोकतंत्र का महापर्व है. आपका एक-एक वोट अमूल्य है. आपका हर एक वोट उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश की प्रगति को नवीन दिशा देने वाला है. विधानसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. छठवें चरण का मतदान आज है. पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प लेकर लोकतंत्र के सजग नागरिक का दायित्व निर्वहन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए. उन्होंने लोगों से बीजेपी को मतदान करने की अपील की.

 

5:39 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव मैदान में हैं. गोरखपुर शहर से सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर है तो साथ ही योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंदस्वरूप शुक्ला, सूर्य प्रताप शाही, शलभ मणि त्रिपाठी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

5:00 AM (2 वर्ष पहले)

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी चुनाव के छठे चरण में 57 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर पुलिस और होमगार्ड के साथ ही केंद्रीय बलों के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.
 

4:33 AM (2 वर्ष पहले)

किस जिले की कितनी सीटों पर होगा मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की पांच, बलरामपुर जिले की चार, सिद्धार्थनगर जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना निर्णय ईवीएम में कैद करेंगे.

4:32 AM (2 वर्ष पहले)

इन जिलों में होगी वोटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी चुनाव के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में वोट डाले जाएंगे.