Advertisement

UP Chunav 2022 Phase 7 Updates: यूपी में 57.53% वोटिंग, 9 जिलों की 54 सीटों पर हुआ मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 मार्च 2022, 3:35 PM IST

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Phase 7 Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान हुआ.

7th Phase Election in UP: यूपी में आज सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में मतदाताओं ने 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद किया.

चुनाव के इस चरण में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह की किस्मत दांव पर थी. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान पहले ही संपन्न हो चुका था. यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. यूपी में सातवें चरण के मतदान से जुड़े हर बड़े अपडेट Aajtak.in पर पढ़ें...

10:23 PM (3 वर्ष पहले)

मऊ में 57 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी चुनाव के सातवें चरण में मऊ जिले में 57 फीसदी मतदान हुआ है.

5:45 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान हुआ है. आजमगढ़ जिले में 52.34, भदोही में 54.26, चंदौली में 59.59, गाजीपुर में 53.67 फीसदी मतदान हुआ है. जौनपुर में 53.55, मऊ में 55.04, मीरजापुर में 54.93, सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 फीसदी मतदान हुआ है.

5:35 PM (3 वर्ष पहले)

मऊ में शाम 5 बजे तक 55.04 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

मऊ में शाम को वोटिंग में तेजी आई है. मऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.04 फीसदी मतदान हुआ है.

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

वाराणसी में शाम 5 बजे तक 52.79 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

वाराणसी जिले की आठ विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.79 फीसदी मतदान हुआ है. विधानसभावार आंकड़ों की बात करें तो पिण्डरा में 53.4, अजगरा में 52.1, शिवपुर में 55.7, रोहनिया में 52.6, वाराणसी उत्तरी में 52.8, वाराणसी दक्षिणी में 53.2, वाराणसी कैंट में 48.5 और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में 55.3 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement
4:03 PM (3 वर्ष पहले)

सपा गठबंधन जीत रहा 300 सीटें- अखिलेश यादव

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ 300 सीटें जीत रही है. अखिलेश ने Exit poll को लेकर कहा कि चैनल और एजेंसी को धन्यवाद दूंगा, वे सही परिणाम निकालें. सीएम बने तो क्या करेंगे, इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी जल्दी में नहीं हूं. 10 मार्च का इंतजार करूंगा और उसके बाद बताऊंगा.

3:56 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में शाम 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी में शाम 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान हुआ है. चंदौली में सबसे ज्यादा 50.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. वाराणसी में सबसे कम 43.90 फीसदी वोटिंग हुई है.

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

Mirzapur में NDA गठबंधन को मिलेगी जीत? देखें क्या बोलीं Anupriya Patel

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:46 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 1 बजे तक 35.51% मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 1 बजे तक 35.51% मतदान हुआ. इसमें 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

अपना दल का आरोप- EVM में डाली गई फेवीक्विक

Posted by :- Vishnu Rawal

अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने आरोप लगाया है कि मड़ियाहूं के चकताला बूथ पर किसी ने ईवीएम मे फेवीक्विक डाला है जिससे उनके चुनाव चिन्ह का बटन खराब हो गया. आशीष पटेल ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की हताशा का प्रतीक है. (इनपुट- कुमार अभिषेक)

Advertisement
12:50 PM (3 वर्ष पहले)

भदोही में एक घंटे से EVM खराब 

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर EVM खराबी के आरोप लगाए हैं. इसमें भदोही, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ आदि में दिक्कत का दावा किया गया है.

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

मणिपुर के छह पोलिंग स्टेशन पर फिर होगा मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव आयोग ने मणिपुर के छह पोलिंग स्टेशन पर फिर से मतदान कराने का ऐलान किया है. हिंसा की वजह से वहां मतदान बाधित हुआ था. अब 8 मार्च को वहां वोटिंग होगी. यहां पांच मार्च को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. कुल चार विधानसभा के छह पोलिंग स्टेशन पर फिर मतदान होगा.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

कम से कम 300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन -अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

वोटिंग के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.

11:45 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 11 बजे तक 21.55 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में 11 बजे तक 21.55 फीसदी वोटिंग हुई है. आज 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है.

11:28 AM (3 वर्ष पहले)

राजभर का दावा- आखिरी चरण की 54 में से 47 सीट हम जीतेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव पर बड़ा दावा किया. वह बोले कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.

Advertisement
11:26 AM (3 वर्ष पहले)

चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं, स्पष्ट जनादेश आएगा - नकवी

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि 10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है. ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है. ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है.

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

अनुप्रिया पटेल बोलीं- NDA गठबंधन की जीत होगी

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्जापुर के एक बूथ में मतदान किया. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.

10:39 AM (3 वर्ष पहले)

मंत्री राम शंकर पटेल का दावा- 46 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने यहां वोट डाला. उन्होंने कहा, 'पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे.'

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

'सब जगह शांति से हो रहा मतदान'

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव पर अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. सभी जगहों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के आखिरी चरण में 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान हुआ है. यहां 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

Advertisement
9:34 AM (3 वर्ष पहले)

9 बजे तक भदोही, मिर्जापुर में कितना मतदान?

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के भदोही में 9 बजे तक 7.41 प्रतिशत वोट पड़े हैं. वहीं मिर्जापुर में 9.14 फीसदी वोट पड़े हैं. इसके अलावा सोनभद्र में सुबह 9 बजे तक 6.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

9:09 AM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर में सीएम योगी ने की पूजा

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है, मतदाताओं में उत्साह है, खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है, मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें.

9:05 AM (3 वर्ष पहले)

चंदौली की चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण मे पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इन जिलों में चंदौली भी शामिल है. चंदौली में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं. इन चारों विधानसभा सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चंदौली जनपद की इन चार विधानसभाओं में कुल 1433138 मतदाता है. सभी विधानसभाओं में कुल 925 मतदान केंद्र और 1694 मतदान बूथ बनाए गए हैं. जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी विधायक ने डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में मतदान जारी है. भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, "मतदान 7 बजे शुरू हो गया था. मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है."
 

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव, मायावती ने किया ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा.

वहीं मायावती ने कहा कि यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके.

वह बोलीं कि जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण, द्वेषपूर्ण व अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति मिल सके जिसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पिस रही है तथा ’अच्छे दिन’ के इंतजार में कभी सपा तो कभी भाजपा पर बेवजह भरोसा करती रही है, केवल बीएसपी पर ही भरोसा उचित. बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की ’बातें कम व काम अधिक’ का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है, इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें.

Advertisement
7:46 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी, जयंत चौधरी ने किया ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

आखिरी चरण के मतदान के लिए सीएम योगी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें.'

वहीं जयंत चौधरी ने लिखा है कि नौजवानों - बारहवीं पास करने के बाद इंटर में दाखिला मत लेना. 
 

7:05 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव पर आया पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.

7:03 AM (3 वर्ष पहले)

आखिरी चरण की वोटिंग शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है.

6:42 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में किसका होगा राजतिलक? कंप्यूटर बाबा से समझिए वोटों और सीटों का गणित

Posted by :- Vishnu Rawal

 

5:53 AM (3 वर्ष पहले)

UP: 349 विधानसभा सीटों पर डाले जा चुके वोट

Posted by :- neeraj choudhary

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 349 विधानसभा क्षेत्रों में छह चरणों में वोट डाले जा चुके हैं. अब शेष 54 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मालूम हो कि प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और मतगणना 10 मार्च को होगी. 

Advertisement
5:49 AM (3 वर्ष पहले)

इन जिलों में अब से कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- neeraj choudhary

उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी. वाराणसी, आजमगढ़, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर और मऊ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.