Advertisement

UP Election: 10 घंटे चली दिल्ली में बीेजेपी की बैठक, बुधवार को होगी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा

UP election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए दिल्ली में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब इसको लेकर बुधवार को दोबारा बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

बीजेपी की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी शामिल (फाइल फोटो) बीजेपी की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी शामिल (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST
  • 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान
  • 15-16 जनवरी तक उम्मीदवारों का ऐलान संभव

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक अहम बैठक हुई. 10 घंटे तक चली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी में बीजेपी के 6 क्षेत्रों की क्षेत्रवार समीक्षा की. इस दौरान सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से बीजेपी के कामकाज और पार्टी के समीकरण को लेकर चर्चा की गई. बैठक में आज उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा नहीं हुई, इसके लिए बुधवार सुबह 11:00 बजे दोबारा पार्टी की बैठक होगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होनी है. जानकारी के मुताबिक, पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान 15-16 जनवरी तक हो सकता है.

दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति और केंद्रीय नेतृत्व के बीच चली बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, 58 सीटों के दावेदारों के नाम सोमवार शाम लखनऊ में चुनाव अभियान समिति की बैठक में तय हो चुके हैं. कई सीटों पर दो-दो नाम भेजे गए हैं.

यह सूची लेकर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल दिल्ली पहुंचे हुए हैं. सोमवार शाम इस लिस्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने चर्चा की. इस चर्चा में यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, सुनील बंसल आदि भी शामिल थे. अब बुधवार को नामों को फाइनल किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि 14 जनवरी को पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और इसे देखते हुए बीजेपी 15- 16 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement