Advertisement

UP Election 2022: यूपी में वोटरों को साधने के लिए BJP का 'रथयात्रा' प्‍लान, बनाए जा रहे 4 रूट

BJP UP rath yatra: रथयात्रा के चारों रूट को फाइनल किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग समय और जगह पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे. लखनऊ में एक बड़ी रैली की भी तैयारी चल रही है

अमित शाह (File Photo) अमित शाह (File Photo)
हिमांशु मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 4 रूट किए जा रहे हैं फाइनल
  • लखनऊ में बड़ी रैली की भी तैयारी

BJP rath yatra in Uttar Pradesh: उत्‍तर प्रदेश (Uttar pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP election 2022) होने हैं, इस चुनाव से पहले तमाम राजनैतिक दल अपने अपने दांव चल रहे हैं.  हर कोई चाह रहा है कि उनकी वोटर तक पहुंच हो. यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी की प्रदेश इकाई ने नई योजना बनाई है.

 हर वोटर और समाज के हर तबके तक पहुंचने के लिए दिसंबर के पहले सप्‍ताह से यूपी में भारतीय जनता पार्टी रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. अभी तक की तैयारी के मुताबिक चार अलग-अलग रूट पर  रथयात्राएं निकलेंगी, जो यूपी के हर विधानसभा को कवर करेंगी. रथयात्राओं के चारों रूट को फाइनल किया जा रहा है.

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव: बेरोजगारी फार्म के जरिये घर -घर जाकर युवाओं को साध रही कांग्रेस

यूपी की जंग, महिलाओं-युवाओं पर बीजेपी का फोकस... अगले 15 दिन में कई कार्यक्रम

आखिर यूपी के विपक्षी दल एकदूसरे को क्यों बता रहे 'BJP की टीम'


 अलग अलग समय और जगह पर इन रथयात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे. जो केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे. अभी तक की तैयारी के मुताबिक ये रथयात्रा 15 दिन चलेगी. इन चारों रथयात्राओं का समापन लखनऊ में कराने की तैयारी चल रही है. जहां एक बड़ी रैली आयोजित होगी. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले 2016 नवम्बर में अखिलेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने चार परिवर्तन यात्रा निकाली थी.  जिसकी शुरुआत गृहमंत्री और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सहारनपुर से की थी. 

Advertisement

वहीं बीजेपी अपना सदस्‍यता अभियान भी चला रही है, जिसके तहत लोगों को शिविर और मोबाइल नंबर पर मिस्‍ड कॉल के माध्‍यम से भी जोड़ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement