
उत्तर प्रदेश में चुनावी तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तल्ख और कड़वी होती जा रही है. रविवार को हापुड़ जिले में बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला और सीधे तौर पर चेतावनी भी दे डाली.
जनपद की धौलाना विधानसभा में बीजेपी के 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, कैराना और मुजफ्फरपुर नगर में अभी दिखाई देने वाली गर्मी जल्द ही समाप्त हो जाएगी. मई और जून की गर्मी में भी शिमला जैसा यानी कि ठंडा माहौल बना दिया जाएगा.
इससे पहले, यूपी के सीएम ने अपने भाषण में कहा था कि पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी. ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे.
10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी
CM योगी ने ट्वीट में कहा, ''मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था. 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे. मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या 'जनता-जनार्दन' से वोट मांगने के हकदार हैं? कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी. कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा. चिंता मत करिए!''
दरअसल, हाल के दिनों में यूपी में समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण के प्रत्याशी आदिल चौधरी समेत दूसरे नेताओं के भड़काऊ वीडियो सामने आए हैं. इसको लेकर बीजेपी ने सपा को तल्ख लहजे में घेरना शुरू कर दिया है. योगी आदित्यनाथ का बयान भी सपा प्रत्याशियों के बयानों से जोड़कर ही देखा जा रहा है.
सपा सरकार बनी तो यूपी को माफिया राज मिलेगा
आदित्यनाथ ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है, तो यूपी को "माफिया राज" मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि अब जेल में बंद माफिया सदस्यों को छोड़ दिया जाएगा. आप विकास के लिए वोट करना चाहते हैं, तो बीजेपी को अपना वोट दें और अगर विनाश चाहते हैं तो सपा को वोट दें.
राहुल-प्रियंका गांधी पर तंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, "कोरोना काल में जब संकट आया तो भाई-बहन की पार्टी ने देश की परवाह नहीं की, उन्होंने केवल इटली में अपनी 'नानी' के बारे में सोचा."
मायावती पर साधा निशाना
विधानसभा चुनाव से पहले एक बैठक में सीएम ने कहा कि राज्य की पिछली सरकारों को विकास के लिए समय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बहनजी (मायावती) के लिए एकमात्र मुद्दा उनके भतीजे की तरक्की का था और सैफई का विकास करना ही चाचा-भतीजे (अखिलेश यादव और शिवपाल यादव) की पार्टी के लिए मायने रखता था.
यूपी में 10 तरीख को पहले चरण की वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवें चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगी.