Advertisement

UP: कांग्रेस हर जिले में रखेगी सोशल मीडिया एक्सपर्ट प्रवक्ता, पास करना होगा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

कांग्रेस लोकल स्तर पर पहुंच बढ़ाने के लिए जिलास्तर पर प्रवक्ता नियुक्त कर रही है. लेकिन इसके लिए पहले लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और एक्सपीरियंस के बेस के आधार पर आवेदन किए जा सकेंगे.

सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स) सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • चुनाव से पहले कांग्रेस हर जिले में प्रवक्ता रखने की तैयारी में
  • इच्छुक लोगों के पास सोशल मीडिया की बेहतर समझ हो
  • लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, एक्सपीरियंस के बेस पर होगी नियुक्ति

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक लाइव गतिविधियों को लोकल स्तर पर बढ़ाने के लिए जिलास्तर पर प्रवक्ता नियुक्त कर रही है. इसके लिए पहले लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और एक्सपीरियंस के बेस पर नियुक्ति की जाएगी.

प्रदेश में आगामी कुछ महीने के बाद चुनाव हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अब बूथ लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है जिसमें जिलास्तर पर वह एक-एक प्रवक्ता की नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं जिसमें प्रवक्ता के पास कांग्रेस से जुड़ा हुआ एक्सपीरियंस, सोशल मीडिया एक्सपीरियंस, लोकल में किस तरीके से यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर अच्छी समझ है, साथ में लोगों से बातचीत को लेकर स्किल मांगा गया है जिसके लिए आवेदन के बाद सलेक्शन कमेटी के द्वारा एक प्रवक्ता को हर जिले में तैनात किया जाएगा.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- UP: कांग्रेस ने तैयार की विजय निर्माण सेना, भाजपा के खिलाफ उतरेंगे 2 लाख कार्यकर्ता

कांग्रेस जिलास्तर पर चल रहे यूट्यूब चैनल, फेसबुक के अलावा अन्य प्लेटफार्म फॉर्म्स पर जो न्यूज़ पब्लिक की जा रही है उन लोगों से संपर्क करने का काम प्रवक्ता का रहेगा. इसके साथ ही उसके पास लोकल स्तर पर न्यूज़ चैनल और कम्युनिकेशन बनाने का गुर होना चाहिए जिससे पार्टी जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार कर सके.  

कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, कांग्रेस जिला स्तर पर सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों के साथ वोटर से जुड़ना चाहती हैं. हम ऐसे प्रवक्ता की नियुक्ति कर रहे हैं जो सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर लोगों से कम्युनिकेट कर सकें. इसके लिए लगातार आवेदन मांगे गए हैं. 

Advertisement

कांग्रेस पार्टी में जिलास्तर पर इस तरीके की नियुक्ति पहली बार की जा रही है जिसमें आवेदन करने वाले का बॉयोडाटा मांगा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement