Election 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना यूथ घोषणापत्र (Congress youth Manifesto for UP) जारी कर दिया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मौके पर मौजूद हैं. इसका नाम 'भर्ती विधान' रखा गया है.
चुनावी मौसम में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में पलायन होता रहता है. इस बार के यूपी चुनाव में भी कई बड़े नेताओं ने एक पार्टी का दामन छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थामा है. कई ऐसे भी नेता रहे हैं जिन्हें चुनावी मौसम में यूं दल बदलने का फायदा हो गया है. अब बीजेपी ने यूपी के लिए अपनी जो तीसरी लिस्ट जारी की है, उसे देख ऐसा कहा जा सकता है. कई दलबदलू नेताओं को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है.
लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट (Third List) जारी कर दी है. हाल ही में पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर आए चर्चित असीम अरुण (Aseem Arun) को कन्नौज से प्रत्याशी बनाया गया है. तो वहीं अदिति सिंह (Aditi Singh) को रायबरेली से उम्मीदवार बनाया गया.
यहाँ देखें पूरी लिस्ट
पंजाब विधानसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में बीजेपी ने अपने 34 उम्मीदवारों के नाम शेयर किये हैं.
उत्तराखंड में पूर्व बीजेपी नेता हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके साथ उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसांई रावत ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली. हरक सिंह रावत को पिछले हफ्ते बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया दिया था. हरक सिंह रावत पर ये कार्रवाई कांग्रेस के संपर्क में रहने के चलते की गई थी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होंगे. हालांकि, हरीश रावत के विरोध के चलते उनकी कांग्रेस में वापसी टल रही थी.
यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया. इसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी तीसरी सूची जारी की.
बीजेपी की तरफ से अर्जुन मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सिर्फ झूठे वादे करते हैं. राजस्थान में भी इस तरह से झूठ बोलकर गए थे. उन्होंने आगे कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं बैनर में जिस लड़की की फोटो लगाई थी वो ही कांग्रेस छोड़ गी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका गांधी से सवाल किया गया था कि यूपी में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा? इसपर प्रियंका गांधी ने इशारा दिया कि वह ही सीएम फेस हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यूपी में कोई और चेहरा (प्रियंका के अलावा) दिखाई देता है?
प्रियंका गांधी ने Congress youth Manifesto पेश करते हुए कहा कि संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी.
एक जॉब कैलेंडर जारी होगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे.
यूपी के लिए Congress Youth Manifesto जारी हो गया है. इसमें ये वादे किए गए हैं.
- परीक्षार्थियों के लिए बस, रेल यात्रा मुफ्त होगी
- 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए
- 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी
- शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे.
- जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा. पेपर, ज्वाइनिंग की तारीख तय होगी.
- 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे
- सीड स्टार्टअप फंड के लिए 5 हजार करोड़
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस यूथ घोषणापत्र का नाम भर्ती विधान इसलिए रखा गया क्योंकि यूपी में सबसे बड़ी समस्या भर्ती की ही है.
यूपी के लिए कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो जारी कर रही है. इसमें 8 वादे किए गए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मौके पर मौजूद हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हाथ मजबूत कर रही है. वह बोले कि कांग्रेस का काम नफरत फैलाना नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको रोजगार कैसे और किस प्रकार से दिलाएंगे, यह सब हमने इस मेनिफेस्टो में लिखा है. इस मेनिफेस्टो को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के युवाओं के साथ बात की है और जो उनके विचार है वह हमने इस मेनिफेस्टो में डाले हैं. राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटे में लगभग 880 युवा रोज़गार खोते हैं. भाजपा के पिछले 5 सालों शासन में लगभग 16 लाख युवाओं ने रोज़गार खोया है.
कांग्रेस आज यूपी में महिलाओं के बाद युवाओं के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. इसमें मुख्य तौर पर 8 बातें हैं.
- परीक्षार्थियों के लिए बस, रेल यात्रा मुफ्त होगी
- 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए
- 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी
- शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे.
- 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे
- सीड स्टार्टअप फंड के लिए 5 हजार करोड़
सपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद मचे बवाल को लेकर अब उसने सीधे प्रत्याशी को सिंबल देने का काम शुरू कर दिया है ताकि मामला हाईलाइट ना हो और विवाद ना बढ़े. इसी योजना के तहत बिजनौर में समाजवादी पार्टी ने 5 प्रत्याशियों को सीधे पार्टी के सिंबल दिए हैं.
नूरपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक का टिकट चेंज करते हुए इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रहे राम अवतार सैनी को नूरपुर से सपा का प्रत्याशी बनाया है जबकि वर्तमान विधायक नईम उल हसन को इस बार धामपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि धामपुर से वरिष्ठ सपा नेता और पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान को इस बार कहीं से भी टिकट नहीं दिया गया है जबकि पूर्व मंत्री के करीबी रहे कपिल गुज्जर को बढ़ापुर विधान सभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है इसके अलावा नगीना विधानसभा से वर्तमान विधायक मनोज पारस को ही पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
इसी तरह नजीबाबाद विधानसभा से भी वर्तमान विधायक हाजी तस्लीम को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है इन सभी टिकट फाइनल होने की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन द्वारा दी गई है. (इनपुट - संजीव शर्मा)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर नामांकन शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जहां 14 फरवरी को वोटिंग होगी. पश्चिमी यूपी से लेकर रुहलेखंड इलाके की सीटों पर राजनीतिक दलों की आजमाइश होगी. यह इलाका मुस्लिम और जाट वोटों के प्रभाव वाला माना जाता है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज युवाओं के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस मौके पर मौजूद होंगे.