UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी तो छोड़ दी है, लेकिन क्या वह फिलहाल समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं? यह सवाल उनके ताजा बयान की वजह से उठ रहा है. उन्होने कहा है कि वह अपने फैसले की आखिरी जानकारी 14 जनवरी को देंगे. स्वामी प्रसाद के मुताबिक, उनका फैसला बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो
भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ते ही उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.
बीजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने से परेशान बीजेपी की टेंशन और बढ़ सकती है. बिहार सरकार में गठबंधन सहयोगी जेडीयू भी बीजेपी से नाराज बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यूपी चुनावों को लेकर बीजेपी से अभी तक गठबंधन न होने को लेकर जेडीयू में यह नाराजगी है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए यहां क्लिक करें
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. सपा नीत गठबंधन के उम्मीदवारों की लिस्ट चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि मेरी पार्टी पहले और दूसरे चरण में चुनाव नहीं लड़ेगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ने की बड़ी वजह दलितों की उपेक्षा बताई थी. हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है. योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'सपा या बसपा के मुकाबले बीजेपी ने दलितों के लिए ज्यादा काम किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य 5 सालों तक योगी सरकार की तारीफ करते रहे. अब वह पार्टी छोड़ रहे हैं. बीजेपी पर इसका कोई असर पड़ने नहीं जा रहा. उत्तर प्रदेश में कमल खिलकर रहेगा, कोई इसे रोक नहीं सकता.'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी तो छोड़ दी है, लेकिन सपा में जाने के सवाल पर उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उन्होंने कहा है कि 14 जनवरी को वह आखिरी फैसला करेंगे. मौर्य के इस रुख के बाद एक बार फिर राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को मौर्य के साथ तस्वीर ट्वीट कर उनके सपा में आने की बात कही थी. इससे ठीक पहले, मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. मौर्य ने कहा, ''14 जनवरी को वह घड़ी आएगी जब अंतिम धमाका होगा. जो भी निर्णय होगा, वो बीजेपी सरकार की ताबूत में आखिरी कील होगा.'' सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उनके साथ फोटो ट्वीट करने पर मौर्य ने कहा, ''अगर किसी ने मुझे ट्वीट कर धन्यवाद किया है तो मैं धन्यवाद करता हूं, लेकिन मुझे जाना कहां है, यह निर्णय कार्यकर्ताओं से मिलकर होगा. अंतिम निर्णय कल शाम तक आ जाएगा, जिसे मैं 14 जनवरी को सुना दूंगा.''
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सियासत गर्मा गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य और कुछ बीजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद एक अन्य भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें सामने आई थीं. इस पर प्रतिभा का क्या कहना है, जानने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने एक अहम बैठक की. इस बैठक में प्रसपा प्रमुख और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव भी पहुंचे. सपा के सहयोगी दलों को इस बैठक में बुलाया गया है. सीट शेयरिंग से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
इमरान मसूद के बाद एक और कांग्रेस विधायक सपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं. इनका नाम है मसूद अख्तर. मसूद ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए सपा से गठबंधन की मांग की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उनके मुताबिक, इस बार चुनाव में सपा और बीजेपी में सीधी लड़ाई है, इस वजह से उन्होंने और इमरान मसूद ने सपा में जाने का फैसला किया. मसूद अख्तर के मुताबिक, उन्होंने आज सपा जॉइन के लिए अखिलेश यादव से वक्त मांगा है.
उत्तर प्रदेश के बिधूना से विधायक विनय शाक्य के 'लापता' होने का दावा उनके परिवार ने किया था. अब उनका बयान सामने आया है. विनय शाक्य ने लापता या अपहरण की बात को गलत बताया और कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में जाएंगे. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका तब लगा जब कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामने का ऐलान कर दिया. राजनीतिक जानकार इसे बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान मान रहे हैं. आखिर क्या है इसकी वजह, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलता-जुलता एक शख्स भजन सुनता नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह शख्स खुद सीएम हैं. क्या है, इस वायरल वीडियो की सच्चाई, देखें
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान ने सूबे की सियासत में गर्माहट ला दी है. योगी के मुताबिक, इस बार का चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी के बीच होगा. राजनीतिक जानकार और विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों की ओर इशारा बता रहे हैं. इस बयान को लेकर योगी जहां विपक्ष के निशाने पर हैं, वहीं कुछ राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस बयान से बीजेपी को ध्रुवीकरण का फायदा मिल सकता है. पूरे सियासी समीकरण को समझने के लिए देखें यह वीडियो.
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. सोमवार को बीजेपी को बड़ा झटका लगा, जब योगी सरकार में मंत्री रहे कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा, कुछ बीजेपी विधायकों ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया. उधर, कांग्रेस नेता इमरान मसूद भी पार्टी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. मसूद ने सपा में शामिल होने की वजह बताई है. वीडियो में देखें, इमरान मसूद ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है, मगर अब तक बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच साझा रूप से चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है जिसको लेकर जनता दल यूनाइटेड में नाराजगी बढ़ती जा रही है. जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच अब तक गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, ''हमारे पार्टी के नेता आरसीपी सिंह बीजेपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर लगातार बातचीत कर रहे हैं मगर अब तक इसको लेकर कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है. अब तो उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा भी हो गई है. यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर गठबंधन कब तक होगा.'' यूपी में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच किसी प्रकार के गठबंधन की संभावना पर सवाल खड़े हो गए जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और जदयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने के संकेत दे दिए और कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. (रिपोर्ट- रोहित कुमार सिंह)
UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर सपा ने कई दलों से गठबंधन किया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दोपहर 12 बजे सपा मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. उन्होंने सहयोगी दलों की मीटिंग बुलाई है, जिसमें आरएलडी को छोड़कर अन्य सभी दल शामिल होंगे. सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. इस बैठक में कृष्णा पटेल, ओपी राजभर, संजय चौहान, केशव देव मौर्य मौजूद रहेंगे. (इनपुट- कुमार अभिषेक)
Swami Prasad Maurya News: बीजेपी के किसी बड़े नेता ने या केंद्रीय नेतृत्व ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ संपर्क नहीं किया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी को स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने की भनक पहले से थी, इसलिए उनके इस्तीफे के बाद भी कोई संपर्क नहीं साधा गया है. (इनपुट- कुमार अभिषेक)