Advertisement

सपा कार्यकर्ताओं से बोले मुलायम- शहीदों के परिवारों की जरूरत की रिपोर्ट दो, हम मदद करेंगे

पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जो लोग शहीद हुए उनके परिवार को कभी भी कोई भी मदद की जरूरत हो तो मुझे रिपोर्ट दो, हम वह मदद करा देंगे.'

अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
विशाल कसौधन
  • लखनऊ,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • मुलायम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  • बोले- शिकायत हो तो मुझे पत्र लिखो

गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि हम शहीदों को याद करते हैं, उनके परिवार का आदर करते हैं, हम उनसे कहते हैं कि हमें आपके बच्चों पर गर्व है, जिन्होंने शहीद होकर देश को आजाद कराया.

तिरंगा फहराने के बाद सपा कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'चाहे किसान हो, मजदूर हो, नौजवान हो, शिक्षक हो, वकील हो... सबने एक साथ खड़े होकर देश को आजाद कराया. हमारे देश का शानदार इतिहास है... हम सबको प्रणाम करते हैं.'

Advertisement

पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जो लोग शहीद हुए उनके परिवार को कभी भी कोई मदद की जरूरत हो तो मुझे रिपोर्ट दो, हम वह मदद करा देंगे.' इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश के सम्मान के लिए हम लोग तैयार हैं, हर तरह का त्याग करने के लिए तैयार हैं.

सपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर कोई दिकक्त हो तो मुझे पत्र लिखो, मैं जवाब दूंगा, जरूरत पड़ी तो घर भी आऊंगा. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि समाज को बांटने वालों के खिलाफ हमें एकजुट होना चाहिए.

अखिलेश ने किया 'नेताजी के विनिंग फॉर्मूले' का जिक्र

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'आज के मौके पर संकल्प लेना है कि हमें आने वाले समय में हमें अपना लोकतंत्र और संविधान भी बचाना है, सत्ता में बैठे लोग समाज को दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं लेकिन हमने इन लोगों से मुकाबला किया है, नेताजी ने ऐसे समय पर बीजेपी को हराया था जब कोई सोच नहीं सकता था.'

अखिलेश यादव ने कहा, 'समाज के दबे-कुचले-वंचितों को एक साथ लाकर नेताजी ने जो एक्सपेरिमेंट था, वह सफल हुआ था, आज समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी भी साथ देना चाहते हैं, देश का यह चुनाव सबसे बड़ा चुनाव होने वाला है, हमारा देश तब मजबूत होगा जब वो सरकारें बनेंगी जो किसान और मजदूर के बारे में सोचेंगी.'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी के नेता चाहते हैं कि चुनाव दूसरी दिशा में जाए, लेकिन हमें खुशी है कि अभी तक समाजवादी लोग इस जाल में नहीं फंसे हैं, यह चुनाव जनता का चुनाव बन गया है, इतने विधायक कूटे जा रहे हैं, अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक पहले चरण से हम भारी हैं.'

टिकट बंटवारे पर अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बार बहुत लोग चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, इतनी विधानसभा नहीं है जितने लोग टिकट मांग रहे हैं, जिनको टिकट मिल गया है उन्हें आप लोग जिताइए, यह चुनाव आपके भाग्य का चुनाव है, यह चूकने का चुनाव नहीं है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement