Advertisement

संभल में मंत्री को फिर से टिकट मिलने पर BJP नेता का ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़ा

UP चुनाव में दावेदारों ने टिकट न मिलने पर विरोध शुरू कर दिया है. संभल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक दावेदार ने टिकट न मिलने से नाराज होकर जमकर ड्रामा किया. वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की जिद करने लगा.

टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करते बीजेपी नेता टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करते बीजेपी नेता
aajtak.in
  • संभल,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • योगी सरकार में मंत्री का विरोध
  • पार्टी से टिकट वापस लेने की मांग

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. नामों के ऐलान के साथ ही जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. संभल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक दावेदार ने टिकट न मिलने से नाराज होकर जमकर ड्रामा किया. वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की जिद करने लगा.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला संभल की चन्दौसी विधानसभा का है. यहां बीजेपी ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी को एक बार फिर से प्रत्याशी घोषित किया है. गुलाबो देवी बीजेपी में 33 सालों से हैं और वह चन्दौसी विधानसभा सीट से चार बार जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार गुलाबो देवी का खूब विरोध हो रहा है.

बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कहा कि अगर गुलाबो देवी चुनाव लड़ीं तो उसको कोई वोट नहीं दे. 16 जनवरी को गुलाबो देवी के विरोध में 500 पार्टी के कार्यकताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया और उन पर भू माफिया, खनन माफिया को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया. गुलाबो देवी का विरोध बढ़ता जा रहा है. 

बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री पवन मुखिया 80 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे. मौके पर दमकल विभाग समेत स्थानीय पुलिस और कार्यकर्ता पहुंचे और समझा कर नीचे उतारा गया. पवन मुखिया का आरोप है कि मंत्री गुलाबो देवी ने कोई विकास कार्य नहीं किया है.

Advertisement

बीजेपी नेता पवन मुखिया ने कहा कि मंत्री गुलाबो देवी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों से शोत नदी का पुल बनवाने का वादा किया था, मगर सरकार में मंत्री बनने के बाद भी गुलाबो देवी आज तक शोत नदी का पुल नहीं बनवा पाईं. पार्टी नेताओं के अलावा ग्रामीण भी गुस्से में हैं और उन्होंने गुलाबो देवी का पुतला फूंका.

(रिपोर्ट- अनूप शर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement