Advertisement

संपत्ति हो या असलहा... जानिए अभिषेक मिश्र और राजेश्वर सिंह में कौन है भारी?

लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीट हो गई है. इस सीट पर बीजेपी ने राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र को मैदान में उतारा है.

अभिषेक मिश्र और राजेश्वर सिंह (फाइल फोटो) अभिषेक मिश्र और राजेश्वर सिंह (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर जबरदस्त टक्कर
  • बीजेपी ने राजेश्वर तो सपा ने अभिषेक को दिया है टिकट

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे सुपर कॉप राजेश्वर सिंह की आय अभिषेक मिश्रा से अधिक है और साथ ही राजेश्वर सिंह की हैसियत भी अभिषेक मिश्रा से ज्यादा है. राजेश्वर सिंह के पास लाइसेंसी असलहे भी अभिषेक मिश्र से ज्यादा है. सपा और भाजपा के दोनों ही प्रत्याशियों की कोई रोचक जानकारियां सामने आई हैं.

Advertisement

लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीट हो गई है. पहले बीजेपी ने अपनी फायरब्रांड मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटा और अब इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अफसर राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा मैदान में हैं.

बीते 2 सालों में अभिषेक मिश्रा और राजेश्वर सिंह के आय की बात करें तो राजेश्वर सिंह, अभिषेक मिश्रा पर भारी है. साल 2019-20 में अभिषेक मिश्रा की आय 15,44,632 रुपये हुई तो राजेश्वर सिंह की अफसर रहते हुए आय 18,94,360 रुपये हुई. साल 2020-21 में अभिषेक मिश्रा ने 14,95,720 रुपए कमाए तो राजेश्वर सिंह ने इस साल में 20,01,530 रुपए कमाए.

अभिषेक के पास 1.75 करोड़ तो राजेश्वर के पास 3.47 करोड़ की संपत्ति

राजेश्वर सिंह के 3 बैंक में खाते हैं. एसबीआई के पीपीएफ खाते में 7,70,777 रुपये जमा है. पीएनबी के बचत खाते में 3,33, 966 रुपए जमा है और आईडीबीआई बैंक खाते में 25,29,834 रुपए जमा है. एसबीआई के बचत खाते में 4,39,389 रुपए जमा है, जीपीएफ में 17,18,437 जमा है. उनके पास 300 ग्राम सोना है और 1 किलो चांदी के बर्तन है.
 
वहीं अभिषेक मिश्रा के पास 25000 रुपये नगद है, 20,08,705 बैंक में जमा है, 46,10,337 रु बांड और म्यूचुअल फंड में निवेश किए हैं. 11,65,060 रुपए राष्ट्रीय बचत खाते में निवेश किए हैं. अभिषेक मिश्रा के पास 112 ग्राम सोना है. 
दोनों ही प्रत्याशियों के कुल हैसियत की बात करें तो राजेश्वर सिंह के पास 78,06,683 की कीमत का कैश और जेवरात है, 3,47,44,315 रुपए की संपत्ति है. अभिषेक मिश्रा की कुल संपत्ति 1,75,10638 रुपये है.

Advertisement

अभिषेक के पास रिवॉल्वर तो राजेश्वर के पास तीन असलहे

संपत्ति और कुल हैसियत के साथ-साथ राजेश्वर सिंह, अभिषेक मिश्रा पर असलहों के मामले में भी भारी है. अभिषेक मिश्रा के पास एक NPB बोर की रिवाल्वर भर है, तो राजेश्वर सिंह के पास 3 लाइसेंसी हथियार, एक ₹75000 की कीमत का पिस्टल , ₹50000 की एक राइफल और ₹40000 की कीमत थी डबल बैरल बंदूक है.

इतना ही नहीं अभिषेक मिश्रा की पत्नी के पास एक .32 की रिवाल्वर है तो राजेश्वर सिंह की आईपीएस पत्नी के पास भी 2 असलहे एक राइफल और एक 9 एमएम की पिस्टल है. अभिषेक मिश्रा ने दो प्राइवेट लोगों से 7,25,000 उधार भी ले रखा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ 7 लाख अपनी पत्नी को भी उधार दे रखा है.

राजेश्वर पर एक भी मुकदमा नहीं, अभिषेक पर तीन मुकदमें

राजेश्वर सिंह के ऊपर कोई कर्जा नहीं है और ना ही कोई मुकदमा है. अभिषेक मिश्रा पर 2 सालों में 3 मुकदमे लिखे गए. दो लखनऊ में और 1 श्रावस्ती में है, जो महामारी अधिनियम,समेत तमाम अन्य धाराओं में दर्ज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement