Advertisement

UP Election: अखिलेश बोले- हाथरस की बेटी के साथ इंसाफ नहीं हुआ, योगी सरकार महिला सुरक्षा पर झूठ बोलना बंद करे

अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था सबसे आगे है, ये दावा बीजेपी के नेता कर रहे हैं. लेकिन आज जो घटना बुलंदशहर में हुई, वह घटना हाथरस की घटना की याद दिलाती है. हाथरस में पीड़िता के परिवार के लोग चाहते थे कि उसका अंतिम संस्कार कर दें, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. वहीं, बुलंदशहर में अभी तक दोषियों को पकड़ा नहीं गया.

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी बुलंदशहर में प्रचार करने पहंचे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी बुलंदशहर में प्रचार करने पहंचे
कुमार कुणाल
  • बुलंदशहर ,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • बुलंदशहर में रेप की घटना को लेकर अखिलेश और जयंत ने साधा योगी सरकार पर निशाना
  • अखिलेश बोले- यूपी में अपराध बढ़ गए

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी बुलंदशहर में प्रचार करने पहंचे. यहां दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, सीएम योगी और दिल्ली से गृह मंत्री आकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था की बात कर रहे हैं. लेकिन यहां हाथरस जैसी ही घटना बुलंदशहर में हुई. हाथरस की बेटी को अभी तक इंसाफ नहीं मिला. इसने सरकार के दावों की पोल खोल दी. अखिलेश ने कहा, अब योगी सरकार महिला सुरक्षा पर झूठ बोलना बंद करे. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था सबसे आगे है, ये दावा बीजेपी के नेता कर रहे हैं. लेकिन आज जो घटना बुलंदशहर में हुई, वह घटना हाथरस की घटना की याद दिलाती है. हाथरस में पीड़िता के परिवार के लोग चाहते थे कि उसका अंतिम संस्कार कर दें, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. वहीं, बुलंदशहर में अभी तक दोषियों को पकड़ा नहीं गया. वे खुले घूम रहे हैं. सरकार अभी तक कोई मदद करने नहीं आई है. मैं अपील करता हूं कि दोषियों पर कार्रवाई हो. 

झूठ बोलना बंद करे सरकार- अखिलेश 

अखिलेश ने कहा, सरकार कहती है कि महिलाएं सुरक्षित हैं. अपराध रुक गए हैं, तो अब मैं कहना चाहता हूं कि सरकार झूठ बोलना बंद कर दे. अखिलेश ने कहा, अपराध के मामले में यूपी ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया. अखिलेश ने कहा, हमने डायल 100 शुरू की थी, लेकिन इसका कबाड़ा कर दिया गया. हम बेटियों की सुरक्षा के लिए चाहें जितनी गाड़ियां लगेंगी, लगाएंगे. 

Advertisement

'किसानों के साथ बजट में धोखा हुआ'

अखिलेश ने कहा, सीएम योगी की भाषा बदल गई है. पहले चरण में जो हवा चल रही है. तो ऐसे में बीजेपी और मुख्यमंत्री को पता नहीं चल रहा है कि क्या किया जाए. योगी हमारे मुख्यमंत्री हैं, कोई कंप्रेसर नहीं है, जो हमें ठंडा कर देंगे. जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि सरकार बनी, तो युवाओं को भर्ती दी जाएगी, गर्मी नहीं. जिस तरह से सरकार ने नौकरी छीनी है. किसान हमारे दुखी हैं. बजट में भी उनके साथ धोखा हो गया. गरीबों को लग ही नहीं रहा, बजट आ गया. सरकार कह रही है कि ये अमृत बजट है. तो क्या इससे पहले जहर वाले बजट आते थे. 

हाथरस की तरह बुलंदशहर में आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा- जयंत चौधरी 
   

जयंत चौधरी ने कहा, बुलंदशहर में हाल ही में रेप की घटना सामने आई है. यहां भी हाथरस की तरह सरकार परिवार की आवाज को दबाने का काम कर रही है. ऐसे में मैं बुलंदशहर की घटना की पीड़िता के परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. जब हमारी सरकार आएगी, तो हम सबसे पहले महिला सुरक्षा पर बड़ी पहल कर उत्तर प्रदेश में व्यवहारिक परिवर्तन लाएंगे. उस परिवार की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने का हम सब काम करेंगे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement