Advertisement

UP Assembly Election: अपना दल से सपा में आए RK वर्मा को सपा ने दिया टिकट, इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

UP Election: गोंडा की गौरा सीट से संजय सविता 'विद्यार्थी' को टिकट मिला है. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान 10 फरवरी को होना है. ऐसे में पार्टियां सभी मोर्चे पर पूरी तैयारी कर लेना चाहती हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • कुमार अभिषेक,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • रुदौली से अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां को टिकट
  • बीकापुर सीट से आनंद सेन को सपा का सिंबल मिला

UP Election: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने से लेकर पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की जद्दोजहद चरम पर है. इसी क्रम में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने आयोध्या (फैजाबाद) की बीकापुर सीट से आनन्द सेन को सपा का सिंबल दिया. वहीं रुदौली से अब्बास अली ज़ैदी, रुश्दी मियां को पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से सौरभ सिंह को सपा ने प्रत्याशी बनाया है. 

Advertisement

वहीं प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट से अपना दल से सपा में आए विधायक आरके वर्मा को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया. इसके साथ ही गोंडा की गौरा सीट से संजय सविता 'विद्यार्थी' को टिकट मिला है. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान 10 फरवरी को होना है. ऐसे में पार्टियां सभी मोर्चे पर पूरी तैयारी कर लेना चाहती हैं.

गौरतलब है कि नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शारदा प्रताप शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया. तीन बार के विधायक रहे शुक्ला भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे. बताया जा रहा है कि अखिलेश और शिवपाल यादव की पार्टी सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन के बाद सीट न मिलने पर नाराज शुक्ला ने इस्तीफा दिया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement