Advertisement

UP Election: नया गठबंधन 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बना, ओवैसी, बाबू कुशवाहा और वामन मेश्राम आए एक साथ

ओवैसी ने बताया कि अगर ये गठबंधन सत्ता में आता है, तो दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. एक मुख्यमंत्री दलित होगा, जबकि दूसरा ओबीसी समाज से. इतना ही नहीं तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे. इनमें मुस्लिम समुदाय का भी होगा. 

नए गठबंधन का ऐलान करते असदुद्दीन ओवैसी नए गठबंधन का ऐलान करते असदुद्दीन ओवैसी
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • ओवैसी ने किया नए गठबंधन का ऐलान
  • ओवैसी, बाबू सिंह और वामन मेश्राम की पार्टियां आईं एक साथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नया गठबंधन 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बना है. इस गठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की BAMCEF (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन) शामिल है. तीनों नेताओं ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. इस गठबंधन के कन्वीनर बाबू सिंह कुशवाहा होंगे.

ओवैसी ने बताया कि अगर ये गठबंधन सत्ता में आता है, तो दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. एक मुख्यमंत्री दलित होगा, जबकि दूसरा ओबीसी समाज से. इतना ही नहीं तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे. इनमें मुस्लिम समुदाय का भी होगा. 

Advertisement

ओवैसी ने कहा, कमजोर लोग मिलकर एक ताकत बन रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शिवपाल यादव अब उनके संपर्क में नहीं हैं. लेकिन उनके संबंध उनसे हैं और ये रहेंगे.

गठबंधन में शामिल हो सकते हैं और भी दल

बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा, इस गठबंधन में अभी और भी दल आ सकते हैं, दरवाजे बंद नहीं हैं. उन्होंने कहा, सपा और बीजेपी के बीच जो लड़ाई है वह अब बीजेपी और भागीदारी परिवर्तन मोर्चे के बीच होगी. सपा गठबंधन तीसरे नंबर पर चला जाएगा. 

यह मजबूरी का गठबंधन नहीं- कुशवाहा

कुशवाहा ने कहा, यह मजबूरी का गठबंधन नहीं है, हमारी पहले से बात थी. यूपी में सबसे ज्यादा कार्यक्रम जन अधिकार पार्टी ने किए है, पिछले 4 महीने से सम्मेलन कर रहे हैं. वहीं, वामन मेश्राम ने कहा, तीन डिप्टी सीएम होंगे एक मुस्लिम होगा और बाकी दो लोगों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, भागीदारी मोर्चा राजभर ने बनाया था, वह तो चले गए पर बाकी सब अभी भी शामिल हैं. हम 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.  उसमे से 95 प्रतिशत सीटों पर बात हो गई है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement