Advertisement

चुनाव 2022: यूपी में आज से काम शुरु करेगी भाजपा की केंद्रीय चुनावी टीम, धर्मेंद्र प्रधान पहुंचेंगे लखनऊ

इस टीम में केंद्र के नेता भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है और उन्हीं के नेतृत्व में टीम लखनऊ जा रही है. लखनऊ में सीएम योगी और उनकी कैबिनेट व पार्टी नेताओं के साथ बैठक होगी जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई
  • धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में लखनऊ पहुंच रही टीम
  • बीजेपी की केंद्रीय टीम तीन दिन तक करेगी मंथन

उत्तर प्रदेश मिशन 2022 के लिए बीजेपी हाईकमान द्वारा बनाई गई विधानसभा चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी और क्षेत्र प्रभारियों की टीम बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रही है. सूबे के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उनकी टीम तीन दिन तक मैराथन बैठक कर सियासी नब्ज की थाह लेंगे. 2022 के चुनाव की रणनीति के लिए होने जा रही इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी कैबिनेट के साथ शामिल रहेंगे. 

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान की अगुवाई में पार्टी के प्रदेश चुनाव सहप्रभारी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर बुधवार को प्रवास पर लखनऊ आ रहे हैं. पार्टी मुख्यालय पर संगठनात्मक बैठकें आयोजित की गई हैं. 

पिछले दिनों ही बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने यूपी चुनाव के लिए कुशल रणनीतिकार की एक टीम गठित की थी, जिनके ऊपर सूबे में 2017 जैसे नतीजे दिलाने की जिम्मेदारी है. बीजेपी नेताओं की यह टीम जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आ रही है, इन सभी का बुधवार दोपहर डेढ़ बजे लखनऊ पहुंचेंगे और शाम पांच बजे से प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू करेंगे.  

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की अगुवाई में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा सहित सभी कैबिनेट मंत्री, प्रदेश के कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी रोचक एवं चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. सपा से लेकर बसपा और कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी से लेकर तमाम क्षेत्रीय पार्टियां चुनावी किस्मत आजमा रही है. ऐसे में बीजेपी लिए 2017 जैसे चुनावी नतीजे दोहराने की चुनौती है, क्योंकि साढ़े चार साल पहले बीजेपी 15 साल के वनवास के बाद सत्ता में लौटी थी. यही वजह है कि बीजेपी अब यूपी को अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहती है, जिसके लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है.

यूपी चुनाव की कमान बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने हाथ में ले रखी है. धर्मेंद्र प्रधान सूबे के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह बुधवार को देर रात तक बैठकों के बाद गुरुवार सुबह गोरखपुर जाएंगे. शाम तक लखनऊ लौट आएंगे और फिर बैठकों का सिलसिला शुरू होगा. बताया गया है कि वह शुक्रवार को वापस दिल्ली जा सकते हैं, जबकि अन्य सह प्रभारी और क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों का प्रवास कुछ दिन और डेरा जमा सकते हैं. वह कुछ जिलों का दौरा कर सूबे के सियासी नब्ज की थाह लेगें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement