Advertisement

यूपी चुनाव: सियासी पिच तैयार कर रही पार्टियां, कहीं साइकिल तो कहीं जन आशीर्वाद यात्रा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले, राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सूबे में कहीं जन आशीर्वाद यात्रा तो कहीं साइकिल यात्रा तो कहीं दलित स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली गई.

सपा ने निकाली थी साइकिल यात्रा. (फाइल फोटो) सपा ने निकाली थी साइकिल यात्रा. (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • सपा ने 5 अगस्त को निकाली थी साइकिल यात्रा
  • बीजेपी ने आयोजित की थी जन आशीर्वाद यात्रा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले, राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सूबे में कहीं जन आशीर्वाद यात्रा तो कहीं साइकिल यात्रा तो कहीं दलित स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली गई.

यूपी में सियासी सरगर्मी के बीच अलग-अलग दलों की यात्राएं शुरू हो गई हैं. अगस्त का पूरा महीना यात्राओं के नाम रहा जहां इन यात्राओं के जरिए बीजेपी, सपा रालोद और कांग्रेस जैसे दल अपनी सियासी पिच तैयार करने में लग गए हैं. जाहिर है कि चुनावी माहौल में पार्टियां यात्राओं से माहौल बनाने में लग गई हैं.

Advertisement

बीजेपी ने आयोजित की थी जन आशीर्वाद यात्रा

अगस्त महीने में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सरकार के मंत्री और नेताओं ने जनता के बीच सरकार के कामों को ले जाने का काम किया. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने यूपी में दलित स्वाभिमान यात्रा के जरिए सरकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी यात्रा शुरू की. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरफ से संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के दिन ये यात्रा निकाली गई.

सपा ने 5 अगस्त को निकाली थी साइकिल यात्रा

वहीं, समाजवादी पार्टी में सियासी यात्राओं का दौर पहले ही तेजी से शुरु हो चुका है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी और उन्नाव से अपने रथ यात्रा की शुरुआत की, जिसके बाद लखनऊ समेत प्रदेश में 5 अगस्त को साइकिल यात्रा निकाली गई. तो वहीं रालोद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आगरा न्याय यात्रा निकाल चुकी है.

Advertisement

इसी तरह समाजवादी पार्टी गठबंधन का हिस्सा महान दल ने पीलीभीत से टावर तक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जिसमें पार्टी के अध्यक्ष केशव मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधा था. इस यात्रा में सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने केशव मौर्य को कृष्ण की संज्ञा देते हुए उन्हें कलयुग का केशव कहा. ऐसे ही सपा गठबंधन के दूसरे दल जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के संजय चौहान की भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ यात्रा बलिया से शुरू हुई है जो 31 अगस्त को अयोध्या में खत्म होगी.

सपा ने साधा योगी सरकार पर निशाना

इसी कड़ी में सीतापुर के महमूदाबाद से सपा की किसान नौजवान पटेल यात्रा की रविवार से शुरुआत हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी सहित सपा के कई नेताओं ने शिरकत की. यात्रा के जरिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. सरकार में पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है. किसानों की ओर सरकार पूरी तरह उदासीन है. आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान, नौजवान व छोटे व्यापारी सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सपा किसानों, मजदूरों व नौजवानों की पार्टी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement