Advertisement

'सरकार बनी तो यूपी में कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे', सहारनपुर में मायावती ने किया सपा-भाजपा पर अटैक

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता से कहा कि आप सभी लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मुझे सुनने आए हैं, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि 2007 की तरह मैं अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए लड़ रही हूं. कांग्रेस, भाजपा, सपा को वोट न देकर आपको बसपा को वोट क्यों देना है, ये समझना होगा.

बसपा सुप्रीमो मायावती. -फाइल फोटो बसपा सुप्रीमो मायावती. -फाइल फोटो
मिलन शर्मा
  • सहारनपुर,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • मायावती ने सहारनपुर में जनसभा को किया संबोधित
  • भाजपा, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा, सपा को छोड़कर आपलोग बसपा को क्यों वोट दें, ये आपको समझना पड़ेगा. कांग्रेस जातिवादी पार्टी है, इसलिए वे केंद्र में सत्ता में रही है. उनके शासनकाल में बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया गया. कांशीराम के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक दिन के शोक की घोषणा नहीं की. 

Advertisement

मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू किया. वे लंबे समय तक सरकार में रहे. वे दलित और पिछड़े वोट के लिए कई तरह के ड्रामे करते रहे. जब उनकी पार्टी के अच्छे दिन थे, तब भी उन्होंने हमारे लोगों को याद नहीं किया. मुजफ्फरनगर इसका ज्वलंत उदाहरण है. 

मायावती ने कहा कि जब सपा के शासनकाल में दंगे हुए, जाटों और मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया गया, जाट-मुस्लिम भाई को लड़ाया गया तब सपा ने केवल एक विशेष निर्वाचन क्षेत्र में और केवल एक विशेष वर्ग के लोगों के लिए विकास कार्य किए. जान लें कि जब सपा हार गई और भाजपा जीत गई, तो मुसलमानों ने बसपा की मदद की. लेकिन मुस्लिम समाज ने सपा का साथ दिया, लेकिन आपको क्या मिला? आज सपा ने कितने मुसलमानों को टिकट दिया है, ये मैं आपसे जानना चाहती हूं. 

Advertisement

मुस्लिम समाज उनकी जेब में नहीं है: मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मुस्लिम समाज उनकी जेब में नहीं है, मैं बता देना चाहती हूं. मायावती ने इसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इमरान मसूद पर भी निशाना साधा और कहा कि इमरान मसूद ने मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस छोड़कर सपा ज्वाइन कर लिया. सहारनपुर का एक बड़ा मुस्लिम नेता कांग्रेस छोड़कर सपा में गया तो उसको लगा कि टिकट मिल जाएगा, बेचार, ये तो नया-नया गया था... जो पांच साल से इंतजार कर रहे हैं, जब उनको नहीं मिला तो इन्हें टिकट कहां से और कैसे मिलेगा?

मायावती ने कहा कि सहारपुर में भाजपा ने दलितों का उत्पीड़न किया. शब्बीरपुर कांड इसका उदाहरण है. पार्लियामेंट में मुझे बोलने नहीं दिया गया तो मैं पार्लियामेंट के बाहर बात करूंगी. इस चुनाव में सपा और भाजपा को वोट नहीं देना है. कोरोना महामारी के दौरान बहुत दिक्कतें हुईं हैं. सभी विरोधी पार्टियों की सरकार से प्रदेश की जनता को बसपा की सरकार बनाना जरूरी है. 

यूपी में कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे: मायावती

मायावती ने कहा कि कानून व्यवस्था को हम खराब नहीं होने देंगे. जैसा बीजेपी में हो रहा है. अराजक तत्वों को जेल में डाला जाएगा. बीजेपी सरकार ने जाति, धर्म, धरना-प्रदर्शन के नाम पर उनपर केस दर्ज कराया है. उनकी सही जांच करवा कर उन सभी मामलों को खत्म किया जाएगा. सभी विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड, भेद से जनता को दूर रहना है. 

Advertisement

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 2007 में मीडिया के ओपिनियन पोल में हमारी पार्टी को 3 नंबर पर दिखाया गया था लेकिन बसपा ने सरकार बनाया. उन्होंने कहा कि आज मौसम खराब होने की वजह से पार्टी के नेताओं ने कहा कि हैलिकॉप्टर लैंड नहीं हो सकता है, दलदल हो गया है. लेकिन मैंने कहा कि हैलिकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड करा दीजिए, मैं सड़क मार्ग से चली जाऊंगी, मैं आपको (जनता) निराश नहीं करना चाहती थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement