Advertisement

यूपी में एक्सप्रेस वे वाली राजनीति ने पकड़ी रफ्तार, जल्द मिलेगी बुंदेलखंड को सौगात

यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जमीनी हकीकत परखने  यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी हेलीकॉप्टर से जालौन पहुंचे.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
अलीम सिद्दीकी
  • बुंदेलखंड,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • यूपी में रफ्तार पकड़ती एक्सप्रेस वे वाली राजनीति
  • जल्द बुंदेलखंड को मिलेगी सौगात

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद अब यूपी सरकार बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात देने वाली हैं. जिसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने ऐलान किया था कि 75 फीसदी इसका कार्य पूरा हो चुका है. इस पर योगी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नजर रखे हुए हैं.

इसका जायजा लेने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी जालौन पहुंचे, जहां पर उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया और दिसंबर में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद जताई है. 

Advertisement

जल्द बुंदेलखंड को मिलेगी सौगात

ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जमीनी हकीकत परखने यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी हेलीकॉप्टर से जालौन पहुंचे थे.158 किमी बेतवा नदी पुल के पास उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान जिला प्रशासन के साथ प्रोजेक्ट को गति देने वाली कम्पनी गांवर के मैनेजर और अधिकारियों के साथ बैठक की और एक्सप्रेस वे निर्माण की गति को समझा.

उन्होंने नदी के पुल और एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की जल्द शिलान्यास होने की उम्मीद है. एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से पिछड़े बुंदेलखंड को गति मिलेगी. साथ ही यहां टूरिज्म का भविष्य भी उज्ज्वल होगा. सरकार का उद्देश्य है कि चित्रकूट की पावन धरती से दिल्ली तक का सफर महज 6 घंटों में तय हो सके. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की नींव रखी गई थी.

Advertisement

इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 18 महीने में गांवर कंपनी ने 89% काम को पूरा कर लिया है. जल्द से जल्द एक्सप्रेस वे को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खोला जायेगा. निर्माण कार्य के दौरान कोई भी लैंड इशू नही हैं. कम्पनी तेजी से काम कर रहीं हैं इसके लिए सरकार से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. एक्सप्रेस वे के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री का विजन है कि चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर कम समय मे तय हो सकें. इसके लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है. ज्यादा से ज्यादा मैन पावर लगाकर एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा. एक्सप्रेस वे का निर्माण होने से आसपास इंडस्ट्री डेवलप होंगी. इसके साथ ही टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. देश की राजधानी दिल्ली से बुंदेलखंड के कई जिले जुड़ेंगे और इसका लोगों का इसका फायदा मिलेगा. चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया इन जिलों के लिए यह एक्सप्रेस वे वरदान साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement