Advertisement

UP Election: 'मुजफ्फरनगर दंगों और राम भक्तों के खून से सनी लाल टोपियां', सीएम योगी का सपा पर अटैक

सभा को संबोधित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगा हुआ करते थे. सपा की सरकार में सबसे पहला दंगा कोसी में हुआ था. दंगों में निर्दोष हिंदू मारे गए और व्यापारियों के प्रतिष्ठान जलाए गए. उन्होंने कहा, जब उन्हें न्याय के लिए गुहार लगाई तो झूठे मुकदमों में जेल में बंद कर दिए गए.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव (फाइल फोटो) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • मथुरा,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • सीएम योगी बोले- सपा में दंगे ही दंगे होते थे
  • अब यूपी में कोई दंगा नहीं कर सकता- योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के छाता में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, इनकी टोपियां लाल दिखाई पड़ती हैं, क्योंकि ये मुजफ्फरनगर दंगों में खून से सनी हुई हैं. इनकी टोपियां राम भक्तों के खून रंग से सनी हुई हैं. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगा हुआ करते थे. सपा की सरकार में सबसे पहला दंगा कोसी में हुआ था. दंगों में निर्दोष हिंदू मारे गए और व्यापारियों के प्रतिष्ठान जलाए गए. उन्होंने कहा, जब उन्हें न्याय के लिए गुहार लगाई तो झूठे मुकदमों में जेल में बंद कर दिए गए. यह सपा की कोशिश रही कि राम भक्तों की निर्मम हत्या, लोगों पर गोलियां चलवाना कभी मुजफ्फरनगर में दंगा तो कभी कहीं और दंगा. 

Advertisement

अब कोई दंगा नहीं कर सकता- योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा, अब कोसी में कभी दंगा नहीं होता. यहां कोई दंगा नहीं कर सकता, क्योंकि पहले उसके घर नोटिस जारी होता था. जब मुजफ्फरनगर में सचिन और गौरव जब अपनी बहन को बचाने के लिए जाते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाती है. सपा की सरकार के समय की सरकार में हत्यारों को बचाने की कोशिश की जाती है. हमारी सरकार में किसी ने बहन बेटियों को छेड़ा तो उसका हाल दुशासन जैसा हो जाएगा. 

सीएम योगी ने कहा, हमारी डबल इंजन की सरकार है. बृज क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ बिना भेदभाव के काम कर रही है. तीर्थ विकास और बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है. 

Advertisement

सीएम ने कहा, तीसरी लहर खत्म होने की ओर है. अगले 1 सप्ताह में तीसरी लहर भी समाप्त हो जाएगी और कोरोना वायरस यूपी से गायब हो जाएगा. कोरोना वायरस के दौरान सपा बसपा कांग्रेस का कोई भी राजनीतिक व्यक्ति नहीं था, लेकिन सिर्फ भाजपा की डबल इंजन की सरकार काम कर रही है या फिर भाजपा के कार्यकर्ता आपके पास आकर सेवा कर रहे थे, इस संकट के दौर में आपके साथ नहीं थे और चुनाव में भी दिखाई दे रहे हैं, उसका मतलब अवसरवादी हैं और अवसरवादियों को कभी मौका नहीं देना चाहिए. 

भीड़ के बीच दिव्यांग से की मुलाकात

भारी भीड़ के बीच सभा में एक किनारे योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए आए दिव्यांग से मिलने के लिए मुख्यमंत्री स्टेज से उतरकर खुद जनता तक गए. छाता के रहने वाले जस्सू सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बताया कि उन्हें सरकार की किसी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है, क्योंकि न ही उन्हें घर मिला, न हीं राशन. मुख्यमंत्री ने दिव्यांग को यह आश्वासन दिया कि उन तक मदद पहुंचेगी. आजतक से बातचीत करते हुए जस्सू सिंह काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ को विजय का आशीर्वाद दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement