
UP Election 2022 Result: मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिले में पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई है जबकि एक सीट भाजपा के कब्जे में गई है.
मुरादाबाद जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या रहा हाल?
कांठ: इस सीट से सपा के कमाल अख्तर ने जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार,बीएसपी के अफाक अली खान और कांग्रेस के मोहम्मद इसरार भी चुनावी मैदान में थे. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के राजेश कुमार सिंह जीते थे.
कुंदरकी: सपा के जियाऊर्रहमान यहां से जीते हैं. बीजेपी के कमल कुमार, बीएसपी के मोहम्मद रिजवान और कांग्रेस की दरक्षा बेगम भी चुनावी मैदान में थी. 2017 के चुनाव में यहां से सपा के मोहम्मद रिजवान ने जीत का परचम लहराया था.
ठाकुरद्वारा: सपा के नवाब जान को इस सीट पर जीत हासिल हुई है. बीएसपी के मुजाहिद अली और कांग्रेस की सलमा आगा और भाजपा प्रत्याशी नवाब जान को जीत से रोकने में विफल रहे. बता दें कि 2017 के चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के नवाब जान जीते थे.
बिलारी: बीजेपी के परमेश्वर लाल यहां से चुनाव हार गए. सपा के मोहम्मद फहीम इरफान ने यहां से जीत हासिल की. बीएसपी के अनिल कुमार और कांग्रेस कैंडिडेट कल्पना सिंह भी चुनावी मैदान में थीं. 2017 के चुनाव में सपा के मो. फईम जीते थे.
मुरादाबाद ग्रामीण: यहां से सपा के मोहम्मद नासिर ने भारी मतों से जीत हासिल की है. बीजेपी के केके मिश्रा, बीएसपी के अकील चौधरी और कांग्रेस के हाजी इकराम कुरैशी भी चुनावी मैदान में थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हाजी इकराम कुरैशी ने सपा के टिकट पर साल 2017 के चुनाव में जीत दर्ज की थी.
मुरादाबाद नगर: समाजवादी पार्टी के मोहम्मद युसुफ अंसारी यहां से हार गए. बीजेपी प्रत्याशी से रितेश कुमार गुप्ता ने इस सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. बीएसपी के अकील चौधरी और कांग्रेस के रिजवान कुरैशी भी चुनावी मैदान में थे.
मुरादाबाद जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. मुरादाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में 67.32 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिले में सबसे ज्यादा ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम मुरादाबाद ग्रामीण में. कांठ में 70.14 फीसदी, कुंदरकी में 71.26 प्रतिशत, ठाकुरद्वारा में 73.84 प्रतिशत, बिलारी में 66.36 फीसदी, मुरादाबाद ग्रामीण में 64.44 फीसदी, मुरादाबाद नगर में 60.61 प्रतिशत फीसदी वोटिंग हुई थी.