Advertisement

UP Election: केशव मौर्य का नामांकन कराने पहुंचीं अनुप्रिया पटेल, सपा ने बहन पल्लवी पटेल को उतारा

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, आज मां का आशीर्वाद लेकर प्रदेश के विकास, सुशासन और गुंडागर्दी के खात्मे का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, जनता को बीजेपी के काम पर विश्वास है, वह एक बार फिर भरोसा करेगी. उन्होंने कहा, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके खिलाफ पल्लवी पटेल चुनाव लड़ रही हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू सीट से नामांकन भरा केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू सीट से नामांकन भरा
अभिषेक मिश्रा/रोशन जायसवाल
  • प्रयागराज/वाराणसी,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू सीट से नामांकन भरा
  • इस सीट से सपा ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू सीट से नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहीं. अनुप्रिया पटेल एक खास वजह से नामांकन में शामिल हुईं. दरअसल, इस सीट से सपा ने अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, आज मां का आशीर्वाद लेकर प्रदेश के विकास, सुशासन और गुंडागर्दी के खात्मे का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, जनता को बीजेपी के काम पर विश्वास है, वह एक बार फिर भरोसा करेगी.  उन्होंने कहा, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके खिलाफ पल्लवी पटेल चुनाव लड़ रही हैं. 

Advertisement

 

सपा ने सिराथू से पल्लवी को दिया टिकट

सपा ने सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. पल्लवी पटेल अपना दल (के) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी हैं. पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं. केशव मौर्य दस साल पहले सिराथू सीट से विधायक बने थे और उसके बाद सियासत में पलटकर नहीं देखा. हालांकि, सिराथू सीट कभी बीएसपी का मजबूत गढ़ हुआ करती थी, लेकिन 2012 में केशव प्रसाद मौर्य ने ही यहां पहली बार कमल खिलाया था. इसके बाद से बीजेपी का ही यहां पर कब्जा है.

गठबंधन में कम हो सकती हैं अपना दल (कमेरावादी) की सीटें

उधर, पल्लवी पटेल के पति और अपना दल (कमेरावादी) के प्रवक्ता पंकज निरंजन ने कहा, समाजवादी पार्टी में इस वक्त नेताओं का ओवर फ्लो हो रहा है, इसलिए बहुत सारे लोगों को एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है सीट को लेकर असहज हालात बन गए हैं. इसलिए हम लोग अपने आप को पीछे कर रहे हैं. अगर किसी सीट पर समस्या आएगी, तो वहां हम अपने आपको पीछे कर लेंगे. उन्होंने बताया कि सपा से 7 सीटें मिली थीं. लेकिन कुछ पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन हमारी लड़ाई बड़ी है हम अखिलेश जी के साथ हैं, हम खुद को पीछे खींच लेंगे लेकिन लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement