Advertisement

बरेली: शादी कार्ड पर छपवा दी अखिलेश यादव की फोटो, लोगों से की वोट अपील

शादी कार्ड पर अखिलेश यादव और सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभलेश यादव की बड़ी फोटो लगवा दी गई. सोशल मीडिया पर ये शादी कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है.

शादी कार्ड पर छपवा दी अखिलेश यादव की फोटो शादी कार्ड पर छपवा दी अखिलेश यादव की फोटो
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST
  • शादी कार्ड पर छपवा दी अखिलेश यादव की फोटो
  • लोगों से करने लगे वोट अपील

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी गर्मी बढ़ती जा रही है. हर नेता अपनी पार्टी का प्रचार कर रहा है, आम इंसान भी अपने पसंदीदा पार्टी के लिए अलग-अलग तरीके से वोट अपील कर रहा है. ताजा मामला यूपी के बरेली का है, जहां पर एक शादी कार्ड पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो छपवा दी गई. अब उस फोटो के जरिए लोगों से अपील की गई कि वे आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट दें.

Advertisement

अब ऐसा अनोखा शादी कार्ड छपवाया है हर्षित यादव और सुदेश यादव ने, जो आने वाले दिनों में अपनी बहन की शादी करवाने जा रहे हैं. अब अपनी बहन के शादी कार्ड के जरिए हर्षित यादव और सुदेश यादव ने लोगों को बड़ा सियासी संदेश देने का प्रयास कर दिया है. शादी कार्ड पर अखिलेश यादव और सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभलेश यादव की बड़ी फोटो लगवा दी गई. सोशल मीडिया पर ये शादी कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है.

जब ऐसे 'राजनीतिक शादी कार्ड' को लेकर सवाल पूछा गया तो हर्षित यादव और सुदेश यादव ने बताया कि ये उनका अपने नेता के प्रति सम्मान दिखाने का एक तरीका है. उन्होंने ये भी कहा है कि वे समाजवादी पार्टी की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं, ऐसे में आगामी चुनाव में उनकी जीत चाहते हैं. उनके मुताबिक कोई अपने शरीर पर टैटू बना लेता है तो कोई अपने जिस्म पर नेता का नाम लिखता है, लेकिन उन्होंने सीधे शादी कार्ड पर ही अपने पसंदीदा नेता की फोटो छपवा दी है.

Advertisement

वैसे इससे पहले हरियाणा में भी एक ऐसा ही शादी कार्ड देखने को मिला था, जहां पर भी लोगों को राजनीतिक संदेश दिया गया. उस शादी कार्ड में लिख दिया गया था कि बीजेपी और संघ के लोग शादी में ना आए. वो कार्ड भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया था और अब ये बरेली वाला कार्ड भी सुर्खियों में आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement