Advertisement

UP Election 2022: बसपा ने 53 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया, यहां देखें पूरी लिस्ट

Up election 2022: यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. बसपा ने अभी तक चार चरणों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. गुरुवार को भी बसपा ने तीसरे चरण की बाकी 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

बसपा ने चौथे चरण की 53 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान बसपा ने चौथे चरण की 53 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
अभिषेक मिश्रा/आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • बीएसपी ने चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान
  • लखनऊ, हरदोई, उन्नाव सीतापुर, फतेहपुर जैसे जिलों की अहम सीटें भी शामिल

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने चौथे चरण की 53 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में लखनऊ समेत हरदोई, उन्नाव सीतापुर, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. इससे पहले बसपा ने गुरुवार को तीसरे चरण की 6 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे.

Advertisement

बीएसपी ने लखनऊ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. लखनऊ की मलिहाबाद से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिंह, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय, मोहनलाल गंज से देवेंद्र कुमार को टिकट दिया है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट



 

BSP List for UP Election 

 

यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव
 
देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Elections) हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. यहां 7 चरणों में मतदान होगा. आखिरी चरण 7 मार्च को होगा. बाकी राज्यों में सिर्फ एक चरण में विधानसभा चुनाव होना है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement