Advertisement

Panchayat Aaj Tak: अखिलेश यादव के फोन टैपिंग वाले आरोप पर सीएम योगी क्या बोले?

सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उनके पास इतनी फुर्सत ही नहीं है कि वे ऐसा कोई काम कर सकें. उनके मुताबिक जब से वे देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनका सारा ध्यान सिर्फ प्रदेश के विकास पर रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • अखिलेश के फोन टैपिंग वाले आरोप पर सीएम योगी ने ली चुटकी
  • योगी बोले- मेरे पास इतनी फुर्सत नहीं, विकास पर ध्यान

चुनाव के सबरे बड़े मंच पंचायत आजतक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर मुद्दे पर विस्तार से बात की है. अपने विकास के कार्यों के बारे में बताया और विपक्ष के आरोपों पर भी जवाब दिया है. ऐसा ही एक आरोप सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लगाया. उन्होंने दावा कर दिया कि सीएम योगी द्वारा उनके फोन को टैप किया जा रहा है. अब सीएम ने खुद इस आरोप पर जवाब दे दिया है.

Advertisement

सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उनके पास इतनी फुर्सत ही नहीं है कि वे ऐसा कोई काम कर सकें. उनके मुताबिक जब से वे देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनका सारा ध्यान सिर्फ प्रदेश के विकास पर रहा है. उनको ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है. सीएम योगी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अखिलेश यादव कितने भी गठबंधन कर लें, वे कितनी भी पार्टियों के साथ हाथ मिला लें, लेकिन उनका हारना तय है. 2017 के चुनाव का जिक्र करते हुए सीएम कह गए हैं कि तब भी दो लड़के आए थे, तब भी कई दलों ने हाथ मिलाया था, लेकिन जनता ने अपना जनादेश स्पष्ट रखा.

वैसे अखिलेश के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आरोप लगाया कि उनके बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए जा रहे हैं. इस आरोप पर भी मुख्यमंत्री ने सीधा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के दौरान हर जनपद में अब साइबर सेल है, अगर प्रियंका जी को सही में लगता है कि उनके बच्चों के अकाउंट हैंक हो रहे हैं, उन्हें शिकायत करनी चाहिए. जांच में जरूर सामने आ जाएगा कि कौन ये सब कर रहा है.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने बीजेपी की जीत पर भी आश्वासन व्यक्त किया. उन्होंने विश्वास जताया कि वे फिर उन्हीं की सरकार बनने जा रही है. वे इतिहास रचने जा रहे हैं और 325 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज होगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस बार कोई 49 या 51 प्रतिशत वोट नहीं, बीजेपी को पूरे 100% वोट मिलने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement