
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) जनसभा में शामिल होने पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने बाइक पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. सड़क पर कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिली. उनके साथ-साथ सिपाही और दारोगा भी दौड़ते नजर आए. प्रियंका गांधी के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे.
यहां देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी के कुशीनगर (UP Kushinagar) जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान जिले के तमकुहीराज में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करने के बाद नगर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की बाइक पर सवार हो गईं. उनके साथ साथ सिपाही और दारोगा भी दौड़ते नजर आए.
इस दौरान रोड शो में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता नारे लगाते हुए आगे बढ़े. कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए. शहर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने भी बाइक से हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की बाइक पर सवार होकर प्रियंका गांधी हेलिकॉप्टर तक गईं. जहां से उन्होंने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी.