Advertisement

UP Election Result: कांग्रेस की इस प्रत्याशी को मात्र 1519 वोट मिले, कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

मॉडल और एक्ट्रेस अर्चना गौतम बिकिनी गर्ल के नाम से भी फेमस हैं. अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 ब्यूटी पीजेंट जीता था. अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टा पर 728k फॉलोअर्स हैं.

अर्चना गौतम. -फाइल फोटो अर्चना गौतम. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • अर्चना ने मेरठ के IIMT से किया है BJMC
  • पिछले साल नवंबर में अर्चना ने कांग्रेस ज्वॉइन की थी

यूपी चुनाव में कई महिला उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट पर सभी की नजरें थीं. इन महिला नेताओं में से कई ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. कई महिला नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस की एक महिला प्रत्याशी को मात्र 1519 वोट मिले हैं. दरअसल, कांग्रेस ने ह‍स्तिनापुर विधानसभा सीट से अर्चना गौतम को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीट से बेहद निराशाजनक रहा और वे हार गईं.

Advertisement

यहां से बीजेपी के दिनेश खटीक ने जीत हासिल की है जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के योगेश वर्मा रहे.

अर्चना गौतम को कुल 1519 वोट मिले जबकि भाजपा के दिनेश को 1 लाख 7 हजार 87 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के योगेश वर्मा को 1 लाख 275 वोट मिले हैं. 

मेरठ के IIMT से किया है BJMC

अर्चना गौतम ने मेरठ के IIMT से BJMC कोर्स किया है. अर्चना ने शोबिज इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया. अर्चना ने साल 2015 में बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. वे कई टीवी-प्रिंट विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. अर्चना की पहली हिंदी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती थी. इसके बाद वो फिल्म हसीना पारकर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी में नजर आईं. हिंदी फिल्मों के अलावा अर्चना ने तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया. 

Advertisement

फिल्मों और विज्ञापनों के अलावा अर्चना ने ढेरों म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. अर्चना का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाईं. अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1 सितंबर 1995 मेरठ में हुआ. एक्टिंग के बाद अर्चना ने राजनीति में उतरने का फैसला किया. पिछले साल नवंबर में अर्चना ने कांग्रेस ज्वॉइन की थी. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement