Advertisement

इन्हें बांधकर पीटेंगे... बोलते-बोलते फिसल गई संजय निषाद की जुबान

यूपी चुनाव में बीजेपी से गठबंधन कर चुके निर्षाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने यूपी में रहीं सपा-बसपा की सरकारों की आलोचना करते हुए एक विवादास्पद बयान दे दिया.

संजय निषाद का विवादित बयान संजय निषाद का विवादित बयान
aajtak.in
  • भदोही,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • संजय निषाद का विवादित बयान
  • पिछली सरकारों को लेकर विवादित टिप्पणी

यूपी चुनाव में बीजेपी से गठबंधन कर चुके निर्षाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने यूपी में रहीं सपा-बसपा की सरकारों की आलोचना करते हुए एक विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने कह दिया कि ये लोग अगर हमारे समाज के बीच जाएंगे तो बांधकर डंडे से पिटाई होगी.

भदोही पहुंचे संजय निषाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका समाज पिछली सरकारों से हिसाब मांगने के लिए तैयार है. पिछली सरकार के लोग गांवों में हमारे समाज के बीच जाएंगे तो उनकी बांध कर पिटाई होगी और हिसाब मांगा जाएगा. संजय निषाद ने कहा सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार रावण रूपी सरकार थी और रावण की तरह लोगों के साथ अन्याय किया. हमारे लोगों ने रावण से भी हिसाब मांगा था और अब इनसे हिसाब मांगने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

हमने एक सेना तैयार की है जो हिसाब लेने वाली सेना है. इस सेना ने रावण से हिसाब लिया कि उसने ऐसा क्यों किया उसी तरह पूर्व की रावण रूपी सरकार ने रावण जैसा अन्याय किया. कलम के दम पर गरीबो की रोटी, कपड़ा मकान छीन लिए. ये लोग जब गांव में बिंद, केवट, मल्लाह के बीच जायेगे तो सबसे पहले कांग्रेस के लोगों से पूछेंगे की डॉलर का रेट इतना कैसे बढ़ा. हमारी फाइल मुकुल शैलजा ने गायब कर दी, उन्हें बाहर किया जाय नही तो बांध कर हमारे लोग पिटाई करेंगे.

संजय निषाद,राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी

वहीं बसपा पर भी तंज कसते हुए निषाद ने कहा कि हमारे लोगों ने 2007 में बसपा की सरकार बनाई, उसमें कहा गया कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी. लेकिन हमारे लोगों को भागीदारी नही मिली, हमारा आरक्षण कहा गया. इसलिए बसपा से सत्ता छीन लिया गया. ये हांथी वाले जब हमारे मुहल्ले में जाएंगे तो हमारे लोग इनकी बांध कर पिटाई करेंगे और हिसाब मांगेंगे. 

Advertisement

सपा पर वे कह गए कि सपा से पूछेंगे की भदोही की संसद फूलन देवी की हत्या मामले में रामविलास पासवान ने सीबीआई जांच की मांग की तो मुलायम सिंह ने क्यों आवाज नही उठाई. फूलन देवी की जमीन को सपा नेता कैलाश चौरसिया ने हड़प लिया. हम उनसे जमीन वापस लेंगे. हमारा समाज पिछली सरकारों से हिसाब लेने के लिए तैयार है. भाजपा राम मंदिर बना रही है. निषादराज के नाम पर पार्क बना रही है. हमारा इतिहास जगाया है. भाजपा निषाद पार्टी का परचम लहरायेगा. 

(महेश जासवाल का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement