Advertisement

Saharanpur-Bijnor Voting Live Update: सपा का आरोप- सहारनपुर के इस बूथ पर महिलाओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं कर्मी

UP Election Second Phase Voting Live Update: सहारनपुर की 7 सीटों (बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह) और बिजनौर की 8 सीटों (नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर और नूरपुर) में मतदान चल रहा है.

Saharanpur-Bijnor Voting Live Update Saharanpur-Bijnor Voting Live Update
अनिल भारद्वाज/संजीव शर्मा
  • सहारनपुर/बिजनौर,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू
  • 9 जिलों की 55 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

UP Election Second Phase Voting Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज चल रहा है. प्रदेश के 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले) की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सबकी नजर सहारनपुर और बिजनौर जिलों पर है.

सहारनपुर की 7 सीटों (बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह) और बिजनौर की 8 सीटों (नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर और नूरपुर) पर मतदान चल रहा है. सहरानपुर की नकुड़ सीट पर सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

Advertisement

Saharanpur-Bijnor Voting Live Update

3:42 PM: सहारनपुर में 3 बजे तक 57.01% मतदान.

3:41 PM: बिजनौर जिले में 3 बजे तक 51.81 फीसदी मतदान हुआ

17 नजीबाबाद-  56.84%
18 नगीना -       51.4%
19 बढ़ापुर-       51.2%
20 धामपुर-       54.01%
 21 नहटौर-      51.2%
22 बिजनौर -    51.8%
23  चांदपुर-      51.7%
24  नूरपुर -       46.2%

1:50 PM: सहारनपुर में 1:00 बजे तक हुआ 44.03% चुनाव मतदान. 

1:27 PM: बिजनौर जिले में 1 बजे तक 40.38 मतदान हुआ

नजीबाबाद-  39.46  प्रतिशत
 नगीना -     37.9  प्रतिशत
बढ़ापुर-     43.8   प्रतिशत
 धामपुर-    41.6   प्रतिशत
 नूरपुर -      43.8   प्रतिशत
बिजनौर -   39.3   प्रतिशत
चांदपुर-      31.4  प्रतिशत
नहटौर-     40.8 प्रतिशत

Advertisement

12:25 PM: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है, 'सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 403 पर तैनात मतदान कर्मी महिलाओं से यह कह कर वोट नहीं करने दे रही हैं कि आपका मतदान हो चुका है.'

12:10 PM: बिजनौर में चल रहे दूसरे चरण के मतदान में आज बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया. नूरपुर विधानसभा के गांव मंगल खेड़ा में 100 वर्षीय मिर्ष्या देवी अपने परिजनों की गोद में सवार होकर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं तो सभी लोग उसको देखकर आश्चर्यचकित हो गए.

इसी तरह बिजनौर विधानसभा के मिशन स्कूल के मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय सविता देवी व्हील चेयर पर वोट देने के लिए पहुंचीं. इसी मतदान केंद्र पर 85 वर्षीय ईश्वर सिंह भी व्हीलचेयर पर सवार होकर वोट देने के लिए पहुंचे जबकि एक अन्य बुजुर्ग वोटर वाकर के सहारे मतदान स्थल पर पहुंचे.

10:28 AM: सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ पर ईवीएम मशीन ख़राब. पोलिंग बूथ संख्या 125, 40, 77, 61, 62  पर ईवीएम ख़राब. गुस्से में मतदाता.

10:20 AM: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'नया चुनाव है लोगों तक पहुंचने में थोड़ा सा वक्त लग गया, इस बार हमारे लिए नतीजे आएंगे हम भी जानते हैं कि पौधे को वृक्ष बनने में समय लगता है इसलिए हम धैर्य से चुनाव लड़ रहे हैं और पौधे को पेड़ बनने में वक्त लगेगा, उत्तराखंड में हम 5 सीटें जीत रहे हैं और बिना हमारे उत्तराखंड में किसी की चुनाव में के बाद सरकार नहीं बनेगी.'

Advertisement

10:15 AM: वोट डालने के बाद सहारनपुर के कद्दावर सपा नेता इमरान मसूद ने कहा कि इस बार बीजेपी की ध्रुवीकरण की कोशिश नाकाम हो गई है, आखिर कब तक बीजेपी के लोग नकारात्मक राजनीति करेंगे. हिजाब विवाद पर इमरान मसूद ने कहा कि चुनाव के मुद्दे को भटकाने की साजिश है, बीजेपी को पता है कि वह चुनाव हार रही है.

9:22 AM: सहारनपुर जिले में सुबह 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत लगभग 12% रहा.

9:15 AM: बिजनौर में 9:00 बजे तक 9.2  प्रतिशत मतदान हुआ.

8:44 AM: सहारनपुर नगर से सपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

8:00 AM: दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. देवबंद में भी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और पोलिंग बूथों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

7:50 AM: सहारनपुर के इस्लामिया इंटर कालेज में ईवीएम मशीन ख़राब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ.

7: 30 AM: बिजनौर सदर विधानसभा के मॉडल बूथ के मतदान कक्ष 195 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण आधा घंटा से मतदान बाधित है.

Advertisement
बिजनौर सदर विधानसभा के मॉडल बूथ के मतदान कक्ष 195 में ईवीएम मशीन खराब

7: 00 AM: सहारनपुर और बिजनौर की 15 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.

10 मार्च को आएंगे नतीजे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ था. दूसरे चरण के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बाकी 290 सीटों पर पांच चरण में मतदान होगा. यूपी चुनाव का नतीजा 10 मार्च को आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement