Advertisement

सिराथू में भारी बवाल, मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों पर पथराव, हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले दागे

सिराथू सीट पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. यहां से केशव प्रसाद मौर्य हार गए हैं और सपा प्रत्याशी की जीत हुई है. लेकिन जमीन पर तनाव का माहौल बना हुआ है.

सिराथू में भारी बवाल (सांकेतिक फोटो) सिराथू में भारी बवाल (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • कौशाम्बी,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST
  • पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद को हराया
  • ईवीएम खराबी के बाद रोकी गई थी मतगणना

यूपी चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. पार्टी को दो तिहाई बुहमत हासिल हो गया है. लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपनी सीट में हार मिली है. यहां से पल्लवी पटेल 6832 वोट से जीत गई हैं,

लेकिन इस हार से पहले सिराथू में बड़ा बवाल हो गया था. वहां खड़े लोगों की पुलिस संग हाथापाई हो गई थी. पत्थर फेंके गए थे और ईंटों का भी इस्तेमाल हुआ था. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया था. हवा में फायर भी किया गया था और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. अब जानकारी के लिए बता दें कि कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर केशव प्रसाद मौर्य को सपा की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने हरा दिया है. कुछ समय के लिए मतगणना को रोका जरूर गया था, लेकिन अब पल्लवी पटेल ने इस सीट को अपने नाम कर लिया है. पहले ईवीएम खराबी की शिकायत हुई थी और उसी वजह से मतगणना को बीच में ही रोक दिया गया था. बीजेपी एजेंट ने यहां पर फिर काउंटिंग की मांग कर दी थी जिस वजह से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई था.

Advertisement

मौके पर अभी भी पुलिस फोर्स की भारी तैनाती है, लेकिन जमीन पर बवाल थमता नहीं दिख रहा है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से ही टक्कर ले ली थी. विरोध करते हुए उन पर पथराव हुआ था. लेकिन पुलिस ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और बीच में आंसू गैस के गोले भी दागे गए.  

वैसे इस बवाल के बीच बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. दोनों सीएम योगी और पीएम मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बधाई दे दी गई है. एक तरफ योगी ने कहा है कि पीएम मोदी का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहा है ताकि यूपी विकास करे. बीजेपी ने जो प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है उसके पीछे राष्ट्रवाद है और सबका साथ सबका विकास है. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी. वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि इस चुनाव के बाद देश की राजनीति में अब इस परंपरा का अंत हो गया है. 

Advertisement

अखिलेश गौतम का इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement