Advertisement

UP Election: RPN सिंह के नाम पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- वो पिद्दी नेता हैं

Swami Prasad Maurya Exclusive: 'आजतक' से खास बातचीत में स्वामी प्रयास मौर्य ने भाजपा के नेता आरपीएन सिंह पर हमला बोला. इसके अलावा मौर्य ने मायावती और योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा.

स्वामी प्रसाद मौर्य. -फाइल फोटो स्वामी प्रसाद मौर्य. -फाइल फोटो
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • मौर्य ने कहा- मायावती का खेल खत्म हो चुका है
  • मुख्यमंत्री योगी ने जातिवाद का खुला खेल खेला: मौर्य

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता आरपीएन सिंह को पिद्दी नेता बताया है. आरपीएन सिंह से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि किसका नाम ले लिया, मूड खराब हो गया. मौर्य ने अन्य तमाम मुद्दों पर आजतक के सवालों के जवाब दिए. उत्तर प्रदेश में कुशीनगर की पडरौना सीट से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. 

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के 80-20 के जवाब में कहा कि ये देश को बंटवारे की तरफ ले जाता है. उन्होंने कहा कि पडरौना विधानसभा सीट पर मैं तीन बार पहले जीत दर्ज कर चुका हूं, वह कमजोर कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि अब में फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा हूं, क्योंकि मैं खतरों का खिलाड़ी हूं, इसलिए मैं जंग जीता हूं और जितने तेजी से खतरे बढ़ते हैं, उतना बढ़िया मैं खेलता भी हूं. उन्होंने कहा कि मैं खतरों से ही खेलता हूं.

सपा पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है: मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा ने जनता को ठगा है. भाजपा ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था लेकिन काम 80:20 का किया. स्वाभाविक रूप से मैंने 80:20 के खिलाफ 85:15 का नारा दिया.

Advertisement

मौर्य ने कहा कि 80:20 का नारा देश के बंटवारे की ओर ले जाता है जबकि मेरा 85:15 का नारा सामाजिक न्याय का नारा है. उन्होंने कहा कि 85:15 का नारा तेजी से चल रहा है और यही वजह है कि समाजवादी पार्टी बड़ी ताकत बन चुकी है और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है.

आरपीएन सिंह का नाम लेने से भड़के

स्वामी प्रसाद मौर्य से जब आरपीएन सिंह से जुड़ा सवाल पूछा गया तो आरपीएन सिंह का नाम सुनते ही वे भड़क गए. कहा कि आपने ऐसा नाम ले लिया जो पिद्दी है, आपने ऐसा नाम लिया कि मजा खराब हो गया. उन्होंने कहा कि राजे रजवाड़े की तुलना आप मुझसे कैसे कर सकते हैं.

मौर्य ने कहा- योगी ने जातिवाद का खुला खेल खेला

सपा नेता मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगी होकर भी जातिवाद का खुला खेल खेला. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी योगी की जाति का है तो वह क्रिकेट खेल सकता है लेकिन अगर वह ब्राह्मण, मुसलमान और पिछड़ा-दलित है तो उसका एनकाउंटर हो जाएगा. 

बीजेपी के लिए मौर्य ने की ये भविष्यवाणी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा के लिए राजनीतिक भविष्यवाणी भी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक भविष्यवाणी जनता तय करेगी. 

Advertisement

मायावती का खेल खत्म हो चुका है: मौर्य

सपा नेता ने कहा कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती का खेल खत्म हो गया है. अब उनका नाम लेने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कोई कच्चा खिलाड़ी नहीं है. योगी और मोदी को नचा-नचा कर पटकूंगा कि इनको भी पता चलेगा कि किसी स्वामी प्रसाद मौर्य से पाला पड़ा था.

मौर्य ने कहा कि मेरे कॉन्फिडेंस की वजह मेरा अपना संघर्ष और मेरा अपना जनाधार है. मेरे सेवा की वजह से लाखों लोग मेरे साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के मिशन में खड़े हो गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement