Advertisement

UP Election third phase polling: मुलायम सिंह यादव के गढ़ सहित जानिए यूपी में और कहां 20 फरवरी को होगा मतदान

यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. इसमें कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर शामिल है. यहां हुए मतदान की गणना 10 मार्च को होगी.

यूपी में कुल सात चरण में मतदान होगा यूपी में कुल सात चरण में मतदान होगा
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • यूपी में तीसरे चरण के लिए 25 जनवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन
  • इन जिलों में हुए मतदान का रिजल्ट 10 मार्च को आएगा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. आयोग की इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव संबंधी तारीखों की घोषणा की. 

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 312 और उसके सहयोगियों ने 13 सीटें जीती थीं जबकि सपा को सिर्फ 47 सीटों पर जीत मिली थी. यूपी विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है. 

Advertisement

इन जिलों में होगा मतदान

कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर
 

तीरसे चरण में यहां होगी वोटिंग

हाथरस,सादाबाद,सिकंदराव,टूंडला, जसराना,फिरोजाबाद,शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर, मैनपुरी, भौगांव, किशनी, करहल, कैमगंज, अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिब्रामऊ, ,तिर्वा, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, भरथना, बिधूना, दिबियापुर औरैया, रसूलाबाद, अकबरपुर-रानिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर शीशमऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कल्पी, उरई बबीना झांसी नगर, मौरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, मेहरौनी, हमीरपुर, रथ, महोबा, चरखारी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement