Advertisement

UP Election third phase: यूपी में तीसरे चरण का नामांकन आज से, यादव बेल्ट से बुंदेलखंड तक की सीटें

UP election third phase nomination date: यूपी चुनाव के तीसरे चरण की 16 जिलों की 59 सीटों पर नामांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है, जहां पर 20 फरवरी को मतदान होना है. इस चरण में यादव बेल्ट से लेकर बुंदेलखंड तक सीटें हैं.

योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • तीसरी चरण में 16 जिलों की 59 सीट पर चुनाव
  • 2017 में बीजेपी 59 में से 49 सीटों पर जीती थी
  • तीसरे चरण में यादव बेल्ट और बुंदेलखंड की सीटें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस चरण में 16 जिले की 59 सीटों के लिए एक फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे जबकि 2 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 4 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. तीसरे चरण की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा.  इस चरण में यादव बेल्ट से लेकर कानपुर-बुंदेलखंड इलाके की सीटों पर राजनीतिक दलों की आजमाइश होगी. 

Advertisement

2022 उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण की जिन 59 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 89 फीसदी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. 2017 के चुनाव में इन 59 सीटों में से 49 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी जबकि 9 सीट पर सपा और महज एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. बसपा खाता नहीं खोल सकी थी. ऐसे में बीजेपी के लिए जहां अपनी सीटें बचाने की चुनौती है तो सपा और बसपा की साख दांव पर होगी. 

तीसरे चरण के इन जिलों में चुनाव

तीसरे चरण की 16 जिलों में कासगंज , हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मौनपुरी, फरुर्खाबाद, कनौज, इटावा, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर जिले में वोटिंग होगी. इस चरण में सपा के परंपरागत गढ़ और अखिलेश यादव के गृह जिले में शामिल है, जिसके यादव बेल्ट के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा बुंदेलखंड के जिले भी शामिल है, जहां पिछली बार सपा-बसपा-कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. 

Advertisement

10 जिले में विपक्ष का खाता नहीं खुला था

तीसरे चरण में जिन 16 जिले हैं, उनमें 10 जिलों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. विपक्षी दल अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. यादव बेल्ट के कासगंज की तीन सीटें और तीनों बीजेपी के खाते में गई. हाथरस की तीनों सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज की थी. एटा की चारों सीटें बीजेपी ने जीती, फरुर्खाबाद की चारों सीटें बीजेपी को मिली. औरैया जिले की तीनों सीट, कानपुर देहात की सभी चारों सीटें बीजेपी ने जीती. वहीं, बुंदेलखंड के जालौन जिले की तीनों सीटें, हमीरपुर की दोनों सीटें, महोबा की दोनों सीटें, झांसी की चारों सीटें और ललितपुर में दोनों सीटें बीजेपी ने जीती थी. 

वहीं, फिरोजाबाद की पांच में से चार सीटें बीजेपी और एक सीट सपा को मिली थी. ऐसे ही मैनपुरी की चार सीटों में से तीन सीटें सपा और एक सीट बीजेपी को मिली थी. कन्नौज जिले की तीन सीटों में से दो बीजेपी और एक सपा को मिली. इटावा की तीन सीट में से 2 बीजेपी और एक सपा ने जीती थी. वहीं, कानपुर नगर की 10 सीटों में से 7 बीजेपी, 2 सपा और एक कांग्रेस ने जीता था. 

59 सीटों पर होगा 20 फरवरी को मतदान

सादाबाद, सिकंदर राव, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटाह, मरहारा, मैनपुरी, भोंगांव, करहली, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, जसवंतनगर, इटावा, बिधूना, दिबियापुर, अकबरपुर-रानिया, सिकंदर, भोगनीपुर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, शीशमऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, माधौगढ़, कल्पी, झांसी नगर, गरौठा, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और चरखारी. इसके अलावा एससी सीट हाथरस, टूंडला, जलेसर, किशनी, कैमगंज, कन्नौज, भरथना, औरैया, रसूलाबाद, बिल्हौर, घाटमपुर, बबीना, मौरानीपुर, मेहरोनी और रथ पर भी मतदान होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement