Advertisement

योगी का ट्वीट- काम करोगे सम्मान मिलेगा, अखिलेश का तंज- इसलिए BJP अपमानित हो रही

यूपी चुनाव से पहले सोशल मीडिया के जरिए भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कह दिया था कि काम करने वाले को ही सम्मान मिलता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच ट्विटर वॉर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच ट्विटर वॉर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • सीएम योगी और अखिलेश यादव में ट्विटर वॉर
  • एक ने कसा तंज तो दूसरे ने ली चुटकी

यूपी चुनाव से पहले (UP Election) सोशल मीडिया के जरिए भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ से तंज होता है तो दूसरी तरफ से कुछ ही मिनटों में मुंहतोड़ जवाब तैयार रहता है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच एक ट्विटर वॉर छिड़ गई है.

हाल ही में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कह दिया था कि काम करने वाले को ही सम्मान मिलता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि जो कार्य करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो केवल बोलेगा और करेगा कुछ नहीं, उसे समाज कभी सम्मान नहीं देगा. अब सीएम योगी के इस तंज पर अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली.

Advertisement

उन्होंने इसी ट्वीट के जरिए बीजेपी को ही आईना दिखाने का काम कर दिया. अखिलेश ने लिखा कि अब समझ में आया भाजपा के अपमानित होने का कारण. अब इशारों में ही सपा प्रमुख ने साफ कर दिया कि बीजेपी वालों ने सिर्फ बोला है, किया कुछ नहीं. लेकिन ये विवाद यही पर ठंडा नहीं पड़ा. अखिलेश के ट्वीट पर फिर पलटवार किया गया. ये पलटवार यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने किया.

ट्वीट कर लिखा गया कि भाजपा को तो 2014 में 71, 2017 में 312 और 2019 में 62 सीट का जनादेश रूपी सम्मान यूपी की जनता ने दे दिया है. भाजपा के पास तो जनादेश के सम्मान का सर्टिफिकेट है. आप तो ये बताओ 'बबुआ' कि पिता और चाचा को धकिया कर अपमानित करने का कारण क्या था ? ये 'कारण' समझ में नहीं आया!

Advertisement

अब बीजेपी ने दरअसल चाचा शिवपाल संग अखिलेश की तल्खी पर ये ट्वीट किया है. कहने को यूपी चुनाव के लिए अब सपा ने शिवपाल यादव की पार्टी संग गठबंधन किया है, लेकिन अनबन की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में बीजेपी अभी भी इसे एक मुद्दा बना भुनाना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement